संजीवनी नर्सिंग होम में दो दिवसीय भव्य निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन

206 लोगों ने कराई कैंसर की जांच
रायगढ़ – – शहर के संजीवनी परिसर में विगत 11 से 12 जनवरी तक दो दिवसीय बाल्को मेडिकल सेंटर नवा रायपुर व संजीवनी नर्सिंग होम की पहल से निःशुल्क कैंसर जांच व परामर्श शिविर का समापन सांवडिया परिसर में विनोद अग्रवाल की अर्द्धागिंनी स्व श्रीमती सुमन अग्रवाल की स्मृति में किया गया। जिसका समापन आज खुशनुमा माहौल में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सभापति सुरेश गोयल, भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास केडिया, बजरंग अग्रवाल (पीआरए ग्रुप) आनंद बंसल (एआर ग्रुप) सहित अनेक विशिष्टगणों की विशेष उपस्थिति में शाम पांच बजे किया गया।

हर व्यक्ति कैंसर के प्रति जागरुक रहें – – कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ दीपांजन ने कहा कि कैंसर लाइलाज नहीं है अपितु समय पूर्व सर्तक होकर जांच उपचार बेहद मायने रखता है इससे इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसी तरह उन्होंने कहा कि अपने चिकित्सकों के संपर्क में रहकर स्वास्थ्य के प्रति हर कोई जागरुक रहें।

शिविर में दो सौ छह लोगों ने कराई जांच – – रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि समाज के लोगों की सेवा करने के पवित्र उद्देश्य से संजीवनी परिसर में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर में समाज के लोगों में गजब की जागरूकता देखने को मिली। रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने बताया कि पहले दिन सुबह से शाम तक लगभग सैकड़ों लोगों ने अपना पंजीयन कराया था। आज समापन के दूसरे दिन भी सुबह से शाम तक चिकित्सक विशेषज्ञों से जांच कराकर लोगों ने सलाह मशविरा लिया व दो दिवसीय इस शिविर में दो सौ छह लोगों ने जांच कराई। जिसमें पेपस्मेयर के 45 व मेमोग्राफी के 35 थे। वहीं इस आयोजन की शिविर में आए हुए लोगों ने बेहद सराहना की।


अत्याधुनिक मशीन से हुई जांच – – टीम के सदस्यों ने बताया कि बाल्को की मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कैंसर की आधुनिक चिकित्सा संसाधनों से अपडेट है। जिसके माध्यम से जांच की जाती है और पांच राज्यों में जाकर सेवाएं देती है। बहरहाल छत्तीसगढ़ का यह आधुनिक संसाधनों व सुविधाओं से अपडेट पहला वैन है। इसी मशीन से कैंसर की जांच की जाती है। इस लक्षण के लोगों ने कराई जांच – – दो दिवसीय इस निःशुल्क कैंसर जांच व परामर्श शिविर में स्तन गांठ मुंह में अल्सर या गले में गाँठ, मल या मूत्र विसर्जन की आदतों में परिवर्तन, थकान व वजन में अनापेक्षित बदलाव, लगातार खांसी या सांस लेने में तकलीफ, खून की कमी, सिकल सेल एनीमिया, थैलेसेमिया, रक्त संबंधित बीमारियां, निगलने में कठिनाई या आवाज में बदलाव, रक्तस्राव या चोट न भरना,रजोनिवृत्ति के बाद रक्त जाना या असामान्य मासिक धर्म होने की समस्या के लोगों ने विशेषज्ञों से सलाह मशविरा लेकर अपनी जांच कराई।

शिविर में इन्होंने दी सेवाएँ – – दो दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच व परामर्श शिविर में मेमोग्राफी मशीन, मुख कैंसर परीक्षण (ब्रश साइटोलॉजी), स्त्री कैंसर रोग संबंधी परीक्षण, (पेप स्मीयर) एवं FNAC की विशेष सुविधाएं उपलब्ध रही व डॉ. दीपांजन बिस्वास कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनिल तिर्की सामान्य एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. मालती कुमारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. भरत शुभ जबड़े एवं मुख के सर्जन सेवा कार्य में समर्पित रहे। वहीं सदस्यों ने बताया कि जो कैंसर के मरीज चिन्हांकित होंगे उनको बाल्को मेडिकल सेंटर नवा रायपुर में इलाज के लिए रोटरी क्लब की ओर से विशेष रियायत दी जाएगी।


इनका रहा योगदान – – दो दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच व परामर्श शिविर के आयोजन को भव्यता देने में संजीवनी नर्सिंग होम, बाल्को टीम के सदस्यगण, टिल्लू मेमोरियल, रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल, अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनोज बेरीवाल, विशेष सहयोगी विनोद अग्रवाल, रोटेरियन रिटायर्ड प्रो रामजीलाल अग्रवाल, कल्पेश पटेल, उमेश थवाईत, नयन अग्रवाल,अजय बेरीवाल, सहयोगी आगाज एक नई पहल संस्था प्रमुख मोनिका इजारदार, प्रकाश जायसवाल, डिवाइन लाइफ स्कूल – कॉलेज के डायरेक्टर पूरन पटेल स्टॉफ सदस्य सुनयना कटियार, कविता देवांगन, अन्नू दुबे, प्रेमलता देवी, आरती सिंह, अनुराधा चौहान सहित संजीवनी नर्सिंग होम टीम के सभी सदस्यों व मीडिया पार्टनर “दैनिक केलो प्रवाह” अखबार, सोशल मीडिया पार्टनर “मुनादी डॉट कॉम” और सहयोगी आगाज एक नयी पहल संस्था प्रमुख मोनिका इजारदार प्रधानमंत्री से सम्मानित व सहयोगी प्रकाश जायसवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं रोटेरियन अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने सभी सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया। इसी तरह प्रधानमंत्री से सम्मानित मोनिका इजारदार को रोटरी क्लब का पिन पहनाकर रोटेरियन श्रीमती नुपूर गुप्ता ने क्लब सहयोगी सदस्य बनाकर आत्मीय सम्मान किया। कार्यक्रम समापन के पश्चात कैंसर विशेषज्ञ डॉ दीपांजन विश्वास, डॉ भरत शुंभ, डॉ अनिल तिर्की, डॉ मालती, मोनिका इजारदार व मुख्य अतिथि बजरंग अग्रवाल, सुरेश गोयल को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इसी तरह बॉल्को मेडिकल टीम के सभी सदस्यों को भी प्रतीक चिह्न देकर आत्मीय सम्मान किया गया। वहीं राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता व वंदेमातरम के जयकारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।