दादी समिति ने रखा मोटी सेठाणी का विशेष शो

दादी रानी सत्ती की गौरव शाली गाथा मूवी
रायगढ़ – – शहर के गैलेक्सी मॉल में झुंझुनूं की महारानी दादी राणी सत्ती पर बनी मूवी का विशेष शो दिखलाया गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जानकरी देते हुए इस आयोजन की संयोजिका आशा टाइटन ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में रिलीज होकर सफलता के झंडे गाड़ते हुए नगर में भी इस फ़िल्म के प्रदर्शन के दौरान श्रद्धालु दादी भक्तों का इस फ़िल्म को देखने के लिये हुजूम टूट पड़ा।


दादी के जीवन के ऊपर बनी इस फ़िल्म में दादी के जन्म से अंत तक एक एक घटना को बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया है जिसे देखकर कई दृश्यों में दादी भक्त भावुक हो उठे और कई जगह में आंखों से आँसू रोके नहीं रुके।समिति की अध्यक्षा दर्शना सिंघल ने बताया कि पहली बार दादी राणी सत्ती पर इतनी सुंदर कौई मूवी बनी और सुपर हिट भी हो गई।

समिति की संगीता गिरधर व अनिता नरेडी ने मूवी देखने आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और सभी दादी भक्तों को जलपान भी कराया गया। गैलेक्सी मॉल में यह मूवी आगामी 13 मार्च तक प्रदर्शित की जावेगी।दादी समिति ने सभी श्रद्धालुओं व दादी भक्तों से सपरिवार दादी जी पर बनी महान गौरवशाली मूवी मोटी सेठाणी को जरूर से जरूर देखने का करबद्ध आग्रह किया है।