अन्य गतिविधियाँ

निरंतर अभ्यास से खेल में आता है निखार – – डॉ राजू स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ भव्य आयोजन

रायगढ़ – – द लॉन टेनिस एकेडमी द्वारा आयोजित टेनिस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण अंचल के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ राजू अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन व सामाजसेवी अनूप बसंल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंच में सर्व श्री तिरोले , श्री दिग्सकर, विनोद राजगोंड, जीवन नायक, बी. के. डनसेना  चंद्रमणि गुप्ता व सौरभ पंडा की गरिमामय उपस्थिति रही।

चालीस खिलाड़ियों ने लिया भाग – – प्रतियोगिता को बिगनर्स, इंटरमीडिएट और एडवांस के रूप में तीन वर्गों में विभाजित किया गया था। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सिंगल और डबल्स मिलाकर लगभग 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष्कार वितरण समारोह का शुभारंभ राष्ट्र-गीत के साथ हुआ। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुये डॉ राजू ने रायगढ़ में टेनिस के पुराने दिनों का स्मरण करते हुये खिलाड़ियों को निरन्तर अभ्यास से खेल को निखारने की प्रेरणा दी और  इस आयोजन के सूत्राधार अपूर्व जैन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने वित्तमंत्री ओ पी चौधरी के प्रयास से ग्राम लोहरसिंग में  बनने वाले स्टेडियम का उल्लेख करते हुये कहा कि यह रायगढ़ अंचल के खिलाड़ियों के विकास में बेहद कारगर सिद्ध होगा।

आत्मविश्वास के साथ मेहनत करें – – कार्यक्रम अध्यक्ष मुकेश जैन ने क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी का उदाहरण देकर नन्हें खिलाड़ियों को आत्मविश्वास के कड़ी मेहनत के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उन्नयन हेतु भी आने वाले दिनों में रायगढ़ विधायक ओ पी चौधरी के द्वारा सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। उन्होंने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल गतिविधियों को जीवंत बनाये रखने में बैडमिंटन क्लब के सचिव सौरभ पंडा और ताइक्वांडो संघ के कोच विकास सिंह व लता श्रीवास के योगदान को भी रेखांकित किया। उद्बोधन के पश्चात अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

सम्मानित हुए प्रतिभावान खिलाड़ी – – विभिन्न वर्गों के एकल मैच में कपीस अग्रवाल, अवनीश अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, आर्यवीर गुप्ता, वेदांशी सारस्वत, अनन्या देशमुख विजेता रहे जबकि तन्मय ओहदार, श्रीयांश अग्रवाल, रुद्रांश अग्रवाल , श्रेयांश जायसवाल, देविता गुरहे, आदया मिश्रा, उपविजेता रहे। इसी तरह युगल मैच के विजेताओं में कपीस अग्रवाल व अव्यान अग्रवाल, मोहम्मद अनस व पुराण चोपड़ा, प्रिंस अग्रवाल व शिवेष अग्रवाल, युवान तामस्कर व आर्यवीर गुप्ता, वेदांशी सारस्वत व आद्या मिश्रा, आद्य मिश्रा व अंशिका अग्रवाल की जोड़ी कामयाब रही जबकि उपविजेताओं में   वंश चावड़ा व तन्मय ओहदार, विराज अग्रवाल व अवनीश अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल व शिवांश बंसल, तेजस  राजगोंड व श्रेयांश जायसवाल, देविता गुरहे व अनन्या देशमुख, श्रद्धा जुनेजा अनन्या देशमुख ने सफलता प्राप्त की। पुरस्कार वितरण के उत्साहपूर्ण माहौल में अभिभावकों ने बच्चों के फोटोग्राफ्स लिए व कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। वहीं उल्लेखनीय है कि रायगढ़ में लॉन टेनिस खेल को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु द लॉन टेनिस एकेडमी के संचालक और आयोजन के मुख्य शिल्पी अपूर्व जैन को खेल अधिकारी जीवन नायक द्वारा मोमेंटो देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>