अन्य गतिविधियाँ

अब जिंदगी की हर खुशी बटर फ्लाई ब्लिस में बनेगी यादगार

वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी ने किया संबलपुरी में बटर फ्लाई ब्लिस का शुभारंभ

रायगढ़ – – शहर के संबलपुरी में भगवान श्रीराम नवमीं महापर्व के दिन विगत 6 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने सर्वप्रथम भगवान श्रीराम की पूजा – अर्चना कर बेहद खुशनुमा माहौल में आधुनिक सर्वसुविधा अनुरुप व बेहद खूबसूरत मंजर से परिपूर्ण बटरफ़्लाई बिल्स का शुभारंभ किया व बटर फ्लाई बिल्स के डायरेक्टर समाजसेवी देवकी रामधारी फाउंडेशन के चेयरमेन बेहद मिलनसार दीपक डोरा , रितेश अग्रवाल , राहुल मित्तल को इस अभिनव पहल के लिए बेहद बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं इस अवसर पर लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार लॉयंस क्लब रिजनल चेयरपर्सन श्रीमती लता अग्रवाल, राजकुमारी विजयश्री देवी सिंह, राजेश अग्रवाल पिंटू,सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती देवी व राजकुमारी विजयश्री देवी सिंह ने भी बटर फ्लाई बिल्स के डायरेक्टर दीपक अग्रवाल रितेश अग्रवाल व राहुल मित्तल को प्रगति की शुभकामनाएं दी।

बटर फ्लाई बिल्स की खासियत – – बटर फ्लाई बिल्स के खासियत की विस्तृत जानकारी देते हुए समाजसेवी डायरेक्टर दीपक अग्रवाल डोरा ने बताया कि दरअसल समाज के लोगों की खुशी को बेहतर बनाने व उन्हें बेहतरीन सुविधा देने के प्रयोजन से ही  महानगरीय तर्ज पर आधुनिक सर्वसुधायुक्त बटर फ्लाई ब्लिस को नव्यता और भव्यता दी गई है ताकि उनको अपनी खुशी के लिए किसी अन्यत्र शहरों पर निर्भर न रहना पड़े और उनकी जिंदगी की हर खुशी का लम्हा यादगार बन जाए। वहीं हमारे इस बटर फ्लाई ब्लिस में सम्मानीय शहरवासियों को प्रीवैडिंग शुटिंग प्वाइंट , जन्मदिन , मैरिज अनंवरसरी , किटी पार्टी और अन्य प्रोग्राम के लिए लजीज फ़ूड कोट के साथ बेहतरीन सुविधा मिलेगी। यह बटर फ्लाई ब्लिस की खासियत है। जो अब प्रतिदिन 24 घंटे सम्मानीय लोगों की सेवा में समर्पित है।

समयानुसार करेंगे हाईटेक – – इसी तरह डायरेक्टर रितेश अग्रवाल व राहुल मित्तल ने बताया कि समाज के सम्मानीय लोगों की खुशी व उनकी हर सुविधा का ख्याल रखते हुए बटर फ़्लाई बिल्स को भविष्य में और भी जरुरत अनुरुप आधुनिक सुविधा व संसाधनों से हाईटेक किया जाएगा ताकि सम्मानीय शहरवासियों की खुशी का हर लम्हा ता उम्र के लिए यादगार बन जाए। वहीं शहर के संबलपुरी में बटर फ्लाई ब्लिस का शुभारंभ होने से शहरवासी व जिलेवासी अत्यंत ही खुश हैं और इस अभिनव पहल के लिए समाजसेवी डायरेक्टर दीपक अग्रवाल डोरा, रितेश अग्रवाल व राहुल मित्तल को शहरवासी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>