नरसिम्हा दशावतार फिल्म देखकर हर्षित हुए बच्चे

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल
रायगढ़ – – रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी के विशेष मार्गदर्शन में विविध जनहित कार्यों को नवआयाम दिया जाता है। क्लब के सदस्यों ने आज सात अगस्त को कार्यक्रम अध्यक्ष अजय बेरीवाल, अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष रोटेरियन मनीष अग्रवाल के सानिध्य में शासकीय स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों को 11.30 बजे निःशुल्क नरसिम्हा दशावतार फिल्म दिखाने का विशेष कार्यक्रम किया।

250 बच्चों ने देखी फिल्म – – सचिव नयन अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल के 250 बच्चों ने शहर के रामनिवास टॉकीज में नरसिम्हा दशावतार फिल्म देखकर स्कूली बच्चे व शिक्षकगण अत्यंत ही हर्षित हुए। वहीं फिल्म देखने के दौरान सभी बच्चों व शिक्षकों के लिए नाश्ते पानी की भी अच्छी व्यवस्था की गई थी। वहीं स्कूल स्टॉफ ने क्लब के इस पहल की सराहना की। इसी तरह रायगढ़ क्लब संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन बल्कि बच्चों के लिए आध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा का अद्भुत अवसर है। इसी उद्देश्य से उनको फिल्म दिखाई गई है। अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने सभी शिक्षकों के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हुए सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

इनकी रही उपस्थिति – – इस विशेष कार्यक्रम में रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, कार्यक्रम अध्यक्ष अजय बेरीवाल, अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, गिरधर खेमका, पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत, मनोज श्रीवास्तव सहित अनेक रोटेरियन सदस्यों व स्कूल शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति रही।
।