पौधों के साथ जुड़ती हैं मधुर स्मृति और हृदय की कोमल भावनाएँ

जन्म दिन पर समाजसेवी गौरीशंकर गोयल ने किया पौधारोपण
रायगढ़ – – हर किसी व्यक्ति के लिए उनका जन्मदिन उनके जीवन में और उनके अपनों के लिए बेहद खास मायने रखता है और उसकी खुशी में उस पल को अविस्मरणीय बनाने के लिए वे कोई कमी भी नहीं करते ताकि जिंदगी का भावी पल और भी खुशनुमा बन जाए। कुछ यूँ ही अपने 80 वें जन्मदिन की खुशी में शहर के अत्यंत ही प्रतिष्ठित व्यक्ति समाजसेवी, व्यवसायी मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी गौरीशंकर गोयल ने समाज के लोगों को पर्यावरण संरक्षण का अनमोल संदेश देते हुए आज सात अगस्त को भगवान की पूजा – अर्चना कर शहर के जयसिंह तालाब किनारे व अन्य स्थानों में पौधारोपण कर अपने जन्मदिन को यादगार ढंग से मनाए जिसे देख – सुनकर हर लोगों का मन और हृदय आनंद से भर गया तो पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरणा भी मिली।


80 की उम्र और लगाए 80 पौधे – – श्री गोयल शहर के अग्र सामाजिक संगठनों से समयानुसार जुड़े रहकर अनवरत अपना सहयोग, सेवा और मधुर व्यवहारिक गुणों से अपनी एक अलग विशिष्ट पहचान बनाए हैं। आज उन्होंने अपने 80 वें जन्मदिन को और भी यादगार बनाते हुए साथ ही वर्तमान पर्यावरण परिस्थिति को बड़ी गंभीरता से लेते हुए व समाज में स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के प्रयोजन से 80 पौधों का रोपण कर समाज के लोगों को नव संदेश दिए। इनके इस नेक कार्य की शहर में सर्वत्र सराहना भी हो रही है। वहीं उन्होंने अत्यंत ही विनम्रता से कहा कि इन बेजुबान पौधों के साथ हमारी मधुर स्मृति और हृदय की कोमल भावनाएँ भी जुड़ी रहती हैं। जिनका यदि हम पवित्र मन से संरक्षण करें तो भविष्य में यही पौधे वृहद पेड़ बनकर विरासत की मधुर स्मृतियों की यादें तो दिलाते हैं साथ ही जीवन को भी हर दृष्टि से सुखमय और निरोगमय बना देते हैं। इसलिए हर किसी को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।

इनकी रही उपस्थिति – – पौधारोपण के अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक जगदीश सिंह जांगड़ा, दिलीप अग्रवाल, श्री राठौर, श्री थवाईत , गणेश अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार, राजू जायसवाल, सरस गोयल, दयाराम ध्रुवे, नवीन अग्रवाल, मोहन साहू, अजय प्रताप, अजय वर्मा सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही और सभी ने श्री गोयल को दीर्घायु और निरोगमय जीवन की शुभकामनाएँ दी। वहीं सैकड़ों लोगों को जन्मदिन की खुशी में प्रसाद वितरण भी किया गया।