अन्य गतिविधियाँ

समाज रत्न से सम्मानित हुए मृदुभाषी रामनंदन यादव

जिला, शहर व समाज हुआ गौरवान्वित

रायगढ़ – – राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के पुसौर ब्लॉक के अध्यक्ष राम नंदन यादव को उनके विभिन्न जगहों पर जैसे – स्कूलों में, धार्मिक जगहो में, मुक्ति धामों में, अस्पताल जगहों में व अन्य सार्वजनिक जगहों पर वृक्षारोपण कार्य को देखते हुए, राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष महताब राय व छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल साहू ने बेहद मिलनसार व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी रामनंदन यादव को “समाज रत्न” पुरस्कार से गौरवान्वित किया है।

विदित हो की विगत वर्ष 2020 -21 में वृक्षारोपण कार्य पर राज्य स्तरीय ” अवन्ति बाई लोधी” पुरस्कार धमतरी में दिया गया है वहीं वर्ष 2021-22 में राष्ट्रीय पुरस्कार “गौतम बुद्धा” दिल्ली में भी दिया गया है। इसी तरह 2022-23 में वृक्षारोपण कार्य पर ही अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, (स्वामी विवेकानंद आइकन अवार्ड ) मुंबई में भी श्री यादव को दिया गया है। इसी तरह वर्तमान में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के द्वारा उनके वृक्षारोपण कार्य पर ही सभी वर्गों के प्रति पुनीत कार्य को देखते हुए 2024 -25 वर्ष का “समाज रत्न” पुरस्कार से नवाजा गया है।

खूब मिले सम्मान, करें निरंतर प्रगति – – सामाजिक क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दे रहे मृदुभाषी रामनंदन यादव को समाज रत्न पुरस्कार मिलने की खुशी में रामदास द्रौपदी फाऊंडेशन के चेयरमैन नामचीन समाजसेवी सुनील रामदास ने बधाई देते हुए कहा कि हमारी शुभकामनाएं है कि श्री यादव अनुज अपने जीवन का प्रतिपल यूँ ही सेवा भाव से व्यतीत करते हुए निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहें और सदैव समाज में सम्मानित होते रहें।

इन्होंने भी दी बधाई – – मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रामनंदन यादव के समाज के प्रति उल्लेखनीय योगदान व सम्मान से हर्षित होते हुए दयानंद अवस्थी लॉयन्स क्लब ( चेयरमैन)मदन महंत इम्तियाज अली, संजय देवांगन, शिवकुमार, हीरा पटेल, जोली सिंह टुटेजा सूर्यमणि केसरवानी, भोग सिंह सिदार, मोटू कीर्तन, आनंद कुर्रे, संजू संदीप, रामशरण ओजस्वी यादव, अमन पटेल, पार्थ, हेमंत, शिवम, हरगुन, भावेश, सीता यादव, परमजीत कौर, शशि मौलश्री यादव, और राम यादव की माता जी श्रीमती निर्मला यादव ने बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>