भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के वीरेन्द्रनामदेव पुनः निर्विरोध प्रांताध्यक्ष निवार्चित

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के वीरेन्द्रनामदेव पुनः निर्विरोध प्रांताध्यक्ष निवार्चित
रायगढ़ – – – भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला शाखा रायगढ़ के जिला अध्यक्ष अभयशंकर गौरहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य पेंशनर्स महासंघ का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन विगत रविवार 3 अगस्त को राजधानी रायपुर में कालीबाड़ी स्थित आशीर्वाद भवन में प्रदेश भर से आए पेंशनरों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में रायगढ़ जिले से प्रतिनिधि स्वरूप जिलाध्यक्ष अभयशंकर गौरहा, सचिव कमल नंदे उपाध्यक्ष खुशीराम मेहर, के. पी चौधरी, कोषाध्यक्ष एमडी नायक प्रमुख रुप से शामिल हुए।

अधिवेशन के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम तथा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनुराग पांडेय उपस्थित रहे। अतिथियों का पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया। पेंशनरों की समस्याओं तथा समाधान के लिए सरकार की योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अधिवेशन में मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि पेंशनरों के मंहगाई राहत में बाधक धारा 49 (6)को विलोपित करने की दिशा में विधानसभा में शासकीय संकल्प पत्र लाया जावेगा।उन्होंने अधिवेशन को भविष्य में और भी व्यापकता के साथ आयोजित करने का सुझाव दिया तथा स्वदेशी वस्तु खरीद कर भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का आव्हान किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के आसंदी से बीजापुर के पूर्व कलेक्टर अनुराग पांडेय ने कहा कि चूंकि वर्तमान में प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक है इसलिए जब भी केंद्र सरकार अपने पेंशनरों की मंहगाई राहत बढ़ाने की घोषणा करे उसी देय तिथि से राज्य सरकार को भी अपने पेंशनरों की मंहगाई राहत में वृद्धि की घोषणा करनी चाहिए। अधिवेशन के दूसरे सत्र में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें निर्वाचन अधिकारी के रुप में आमंत्रित अतिथि अखिल भारतीय विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ के महामंत्री अरुण देवांगन, सहायक निर्वाचन अधिकारी रविकांत जायसवाल, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वय श्रीमती द्रौपदी यादव जशपुर, बीके वर्मा दुर्ग तथा राष्ट्रीय मंत्री द्वय आर. एन ताटी जगदलपुर पूरन सिंह पटेल रायपुर पूरे निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय पर्यवेक्षक के रुप में मंच पर उपस्थित रहे।
निर्वाचन प्रक्रिया की कार्यवाही में उपस्थित सभी जिलों के जिलाध्यक्षों तथा सदस्यों की सर्व सम्मति से वीरेन्द्र नामदेव को पुनः निर्विरोध प्रांताध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन पश्चात प्रांताध्यक्ष ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण और उनके हितों की रक्षा के लिए वे सबके सहयोग के लिए सभी पेंशनरों को धन्यवाद दिया और आगे भी सहयोग की अपेक्षा जताई। अंत में प्रदेश के सभी जिला के जिलाध्यक्षों ने अपना परिचय देते हुए अपने कार्यकाल के गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। पेंशनर्स महासंघ की ओर से प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को उनके उत्कृष्ट सहयोग हेतु मोमेंटो भेंटकर सम्मानित करने के साथ ही उपस्थित पेंशनरों का भी सम्मान स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर किया गया।