गोल्ड मेडल से सम्मानित हुआ प्रथम कुमार थवाईत

ओ.पी जिंदल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में हुआ सम्मानित

रायगढ़ – – ओपी विश्वविद्यालय, रायगढ़ के पांचवें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ। ओ.पी. जिंदल स्कूल, रायगढ़ के सभागार में आयोजित रूप में प्रोफेसर विजय कुमार गोयल (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, रायपुर), श्रीमती शालू जिंदल (चांसलर ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़), सब्यसाची बंद्योपाध्याय (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जिंदल स्टील, रायगढ़), डॉ. आर. डी. पाटीदार (कुलपति-ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय), एवं डॉ. अनुराग विजयवर्गीय (कुलसचिव ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय) उपस्थित रहे। इस पाँचवें दीक्षांत समारोह के दौरान स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट तथा स्कूल ऑफ साइंस के कुल 546 विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं। उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के लिए 22 स्वर्ण, 23 रजत एवं 21 कांस्य पदक भी सम्मानित छात्रों को प्रदान किए गए।

यह समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व और उपलब्धि का प्रतीक बना।वहीं इस भव्य दीक्षांत समारोह में शहर के होनहार युवा प्रथम कुमार थवाईत को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं उन्होंने गोल्ड मेडल के साथ बी टेक मैकेनिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग कम्प्लीट कर लिया है और वर्तमान में मैकेनिकल इंजीनियर जेएसपी अंगुल ओडिसा में पदस्थ है। युवा प्रतिभाशाली प्रथम कुमार थवाईत का गोल्ड मेडल से सम्मान होने से पूरे थवाईत परिवार के लोग अत्यंत ही हर्षित हैं साथ ही तमाम परिजनों व इष्ट मित्रों से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ मिल रही है।