प्रज्ञोत्सव में रायगढ़ कथक की उत्कृष्ट प्रस्तुति

शरद वैष्णव गुरु सम्मान से सम्मानित
रायगढ़ – – कृष्णा पब्लिक स्कूल एवं कृष्णा कॉलेज ऑफ म्यूजिक डांस और फाइन आर्ट्स भिलाई द्वारा विगत 21 जुलाई से 01 अगस्त तक आयोजित अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं उत्सव प्रज्ञोत्सव 2025 में नगर की प्रतिष्ठित एवं घरानेदार शिक्षा हेतु विश्व प्रसिद्ध संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय के कुछ चुनिंदा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और विशेष स्थान प्राप्त किया। गुरु शरद वैष्णव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता की खास बात यह रही की 12 दिन तक चले इस कार्यक्रम में लगभग 950 प्रस्तुतियों में 3000 बच्चों ने हिस्सा लिया एवं कथक के लगभग 300 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के नन्हे मुन्ने एवं अधिकतर नए बच्चों ने हिस्सा लेकर स्थान बनाया जो नईं प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा और महाविद्यालय के लिए उपलब्धि से कम नहीं, सब जूनियर वर्ग एकल कथक लाइव में, देवेश शर्मा एवं नीलिमा शर्मा की सुपुत्री त्रिवेणी शर्मा ने प्रथम स्थान, डॉ ईशान अवस्थी एवं डॉ अंकिता अवस्थी की पुत्री शैवी अवस्थी ने द्वितीय स्थान, सनत वैष्णव व ललिता वैष्णव की पुत्री मिष्टी वैष्णव ने तृतीय स्थान श्री अमर जिंदल व श्वेता जिंदल की पुत्री शुभ्रा जिंदल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग एकल कथक लाइव प्रस्तुति में विकास अग्रवाल एवं रोमी अग्रवाल की पुत्री वर्णिका अग्रवाल ने प्रथम स्थान सुरेंद्र पांडे व यास्मीन पांडे की सुपुत्री कु. याशिका पांडे ने द्वितीय स्थान ,मनमोहन सिंह ठाकुर व रजनी सिंह ठाकुर की पुत्री विजेता नारायण सिंह ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महाविद्यालय की मेघावी छात्रा एवं उत्सव कलाकार के रूप में आमंत्रित अजीत स्वाइन एवं सुनैना स्वाइन की प्रतिभावान पुत्री एवं हाल ही में भारत सरकार की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु चयनित कु. श्रद्धा ऋतुपर्णा स्वाइन, एवं श्री राज सहगल व पूजा सहगल की सुपुत्री कु .शैलवी सहगल को उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु प्रज्ञोत्सव सम्मान से सम्मानित किया गया, गुरु शरद वैष्णव को प्रज्ञोत्सव “गुरु सम्मान” प्रदान किया गया ,दल एवं सांगीतिक यात्रा का प्रतिनिधित्व श्रीमती रोशनी वैष्णव ने किया गुरु शरद वैष्णव के नृत्य निर्देशन पद्मंत एवं तबला, श्री लाला राम लोनिया जी के गायन एवं दीपक साहू के तबला संगत में सभी ने अपनी कथक नृत्य की प्रस्तुति दी।