अघरिया भवन में खुशी की बिखरी इंद्रधनुषी छटाएँ

सावन तीज महोत्सव का यादगार आयोजन
रायगढ़ – – अखिल भारतीय अघरिया समाज की महिलाएँ हर वर्ष पवित्र सावन माह के अवसर भव्यता के साथ सावन तीज महोत्सव का आयोजन करते हैं। धार्मिक इस परंपरा का निर्वहन करते हुए महिला मंच अघरिया समाज की महिलाओं ने सावन की खूबसूरत हरियाली और उल्लास से भरपूर वातावरण में इस वर्ष भी सावन महोत्सव का यादगार आयोजन विगत 2अगस्त को दोपहर 3 बजे से अघरिया भवन रायगढ़ में किया गया।वहीं यह आयोजन महिलाओं के पारंपरिक उत्साह, सांस्कृतिक धरोहर और लोक कला को समर्पित रहा।



दीप प्रज्वलन से शुभारंभ – – खूबसूरत सावन तीज महोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती उषा पटेल, अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज व विशिष्ट अतिथिविशिष्ट अतिथि, श्रीमती तारेश्वरी नायकश्रीमती सुषमा प्रकाश नायक, श्रीमती कमला पटेल, डॉ रीना नायक, डॉ नीलम नायक, डॉ मेनका पटेल, डॉ उपमा पटेल, डॉ मीता, डॉ कल्याणी,डॉ लालिमा, डॉ सपना, एवं प्रोफेसर्स, की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की समृद्ध परंपराओं को सहेजते हुए सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती नमिता चौधरी अध्यक्ष महिला मंच रायगढ़ ने की।

लोक कला की मनभावन प्रस्तुति – – भव्य तीज समारोह कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज की महिलाओं ने इस महोत्सव में झूला गीत, सजने-संवरने की प्रतियोगिता, सावन क्वीन चयन, एवं लोकनृत्य व गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया था , जिससे तीज के पारंपरिक सौंदर्य को और निखारा जा सके। विविध प्रतियोगिता का आयोजन – – सावन तीज महोत्सव के अंतर्गत सावन क्वीन 2025 प्रतियोगिता में वरिष्ठ प्रतिभागियों प्रथम स्थान श्रीमती शकुन पटेल, द्वितीय स्थान श्रीमती उत्तरा पटेल व तृतीय स्थान श्रीमती गौरी पटेल को प्राप्त हुआ। वहीँ सावन क्वीन 2025कनिष्ठ में प्रथम स्थान श्रीमती रानू पटेल, द्वितीय स्थान डॉ आंचल पटेल व तृतीय स्थान श्रीमती मनीषा पटेल को प्राप्त हुआ।

इनका रहा योगदान – – कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी समिति से श्रीमती सुनीता पटेल केंद्रीय प्रतिनिधि महिला मंच रायगढ़,वरिष्ठ कार्यकारिणी श्रीमती कमला नायक ,प्रियंका पटेल ,गिरिजा ,निशि पटेल, कृष्णा पटेल ,मीना पटेल, शकुन पटेल, डोल पटेल, नीलिमा पटेल, सरोज पटेल, जया पटेल ने अहम भूमिका निभाई व कार्यक्रम प्रभारी केंवरा पटेलकोषाध्यक्ष, अघरिया महिला मंच रायगढ़ थीं। वहीं मंच संचालन श्रीमती लिसा पटेल उपाध्यक्ष, महिला मंच रायगढ़ व मिली पटेल सचिव ने शानदार ढंग से करके कार्यक्रम में चार चांद लगाया व आभार प्रदर्शन श्रीमती सुशीला पटेल वरिष्ठ कार्यकारिणी ने किया। इसी तरह समाज की महिलाओं ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया।