श्रावण मास की सोमवार को महामृत्युंजय महादेव जी का श्रद्धा भक्ति के साथ की गई पूजा- अर्चना

रायगढ़ — रायगढ़ शहर के राजीव नगर क्षेत्र में स्थित महामृत्युंजय मंदिर में शिव का आज श्रावण सोमवार को देवों के देव महादेव का जलाभिषेक और बेलपत्र अर्पित कर सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ के भैया – बहनों एवं आचार्य बन्धु – भगिनीयों के द्वारा देवों के देव महादेव का जलाभिषेक और बेलपत्र अर्पित कर श्रद्धा भक्ति के साथ पूजन अर्चन किया गया।

विद्यालय की आचार्या कविता तिवारी ने शिशु कक्षा अरुण के नन्हें – मुन्ने भैया – बहनों को विद्यालय के कक्षा कक्ष से पंक्ति बद्ध चलकर महामृत्युंजय मंदिर पहुंचकर शिव जी का पूजन अर्चन किया।

इसी प्रकार प्रत्येक आचार्य बन्धु – भगिनी कक्षा उदय , प्रथम , द्वितीय , तृतीय चतुर्थ , पंचम , षष्ठ , सप्तम , अष्टम , नवम और दशम कक्षाओं से भैया – बहनों ने अपने कक्षाओं के मार्गदर्शन में महादेव का जलाभिषेक किया वहीं इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य बन्धु भगिनीयों ने मार्गदर्शन करते हुए स्वयं भी पूजन अर्चन किया । जिसमें तीजा पटवा , विजया लक्ष्मी पटेल , योगिता राठौर , मोना यादव , सुषमा होता , अन्नु चौहान , रजनी थवाईत , उजाला साहू , दीपिका साहू , रेवती मालाकार , ममता वंजारी , तृप्ति ओगले , फुलेश्वरी लहरे एवं संस्था प्रमुख जगदेव प्रसाद पटेल प्राचार्य ने श्रद्धा भक्ति के साथ पूजन अर्चन किया।