प्रकृति से जुड़कर छोटे बच्चों ने भी किया पौधारोपण

रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के विशेष मार्गदर्शन में विगत एक दशक से जिले के सभी क्षेत्रों में लोगों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए महा वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधारोपण व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।वहीं इस महाअभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों में पौधारोपण व वृक्षारोपण किया गया।

बच्चे भी उत्साह से ले रहे भाग – – रामदास द्रौपदी फाउंडेशन महावृक्षारोपण अभियान टीम के प्रमुख राम यादव ने बताया कि इस महाअभियान के अंतर्गत समाज के बड़े लोगों के साथ बच्चे भी जुड़ रहे हैं। वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जिज्ञासा इंग्लिश मीडियम स्कूल, चक्रधरपुर की शिक्षिकाएँ श्रीमती शांति यादव एवं श्रीमती रोहिणी यादव के सराहनीय सहयोग से व ‘आगाज एक पहल’ संस्था की संस्थापक मोनिका इजारदार तथा जय कुमार चौहान . प्रकाश जायसवाल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसमें स्कूली बच्चे भी शामिल होकर पौधारोपण किया।

बेहद सराहनीय है बच्चों की पहल – – वहीं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास का कहना है कि हमारे वृक्षारोपण के महाअभियान में समाज के छोटे – छोटे बच्चे भी बड़े ही उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। जो भविष्य के एक अच्छी शुरुआत है। आइए हम सभी मिलकर पौधारोपण व वृक्षारोपण करें साथ ही उसका संरक्षण भी ताकि हमारा पर्यावरण अच्छा हो जिसका लाभ समाज के सभी लोगों को मिले।