ट्विंकल स्टार स्कूल में वार्षिक उत्सव सम्पन्न स्कूल के वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी

रायगढ़ – – रविवार को स्थानीय नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित वार्षिकोत्सव में जितेंद्र यादव (सी ईओ जिला पंचायत) एवं श्रीमती सुरेशा चौबे, महावीर अग्रवाल ने समृद्धि भरा संवाद साझा किया। श्रीमती सुरेशा चौबे, श्रीमती विभा कुमार, और अशोक कुमार ने माता सरस्वती की पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने कारगिल हमला, गरीबी का मुकाबला, भारतीय संस्कृति,महाभारत और सामाजिक एकता का संदेश दिया।


विभिन्न प्रांतों के संस्कृतिक नृत्य और लोक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। शिक्षा सत्र के दौरान प्रमुख उत्कृष्टता प्रदर्शन के लिए छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वार्षिक उत्सव में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों एवं अतिथियों ने स्कूल की सराहना करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और टिवंकल स्टार स्कूल के सभी कर्मचारियों की सरहाना की।