शिक्षा - जगत

हायर सेकेंडरी स्कूल जूटमिल रायगढ़ में हुआ मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का शानदार आयोजन

पालकों और विद्यार्थियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

रायगढ़ – आज 6 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूटमिल रायगढ़ में संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 257 पालकों ने हिस्सा लिया। संकुल के 25 व्याख्याता शिक्षक एवं प्रधान पाठक, 21 जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, एक डॉक्टर, एक शिक्षाविद,तीन काउंसलर की गरिमामय उपस्थिति रही।सर्वप्रथम विद्यालय परिवार के व्याख्याता शिक्षकों तथा संकुल के शिक्षकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। विजय सिंह अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति, चंद्र प्रकाश पांडे विशिष्ट अतिथि, प्रशांत सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन वंदन किया गया। कक्षा 11वीं, 12वीं के छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। वहीं जगदेव प्राथमिक शाला के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में नृत्य प्रस्तुत की गई। संकुल प्राचार्य संतोष कुमार चंद्रा द्वारा शासन के निर्देश अनुरूप सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। तथा शासन द्वारा निर्धारित 12 बिंदु के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

दी गई विविध जानकारियां – – वहीं सम्मेलन में उपस्थित लोगों से वृहद चर्चा हेतु अनुरोध किया गया। विद्यालय के परीक्षा परिणाम की जानकारी भी प्रस्तुति गई। इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं के 50% से अधिक बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं तथा विद्यालय के 12वीं का छात्र कृष भारद्वाज जिले का टॉपर एवं प्रदेश में 12 वां स्थान प्राप्त किया है, जिसकी जानकारी भी दी गई। संकुल के विभिन्न विद्यालयों से आए पालको एवं प्रबंध समिति के सदस्यों तथा प्रधान पाठकों से विभिन्न मुद्दों पर उनके विचार आमंत्रित किए गए एवं उसका समाधान कारक उपाय उपायों की जानकारी दी गई।

अतिथियों ने भी विचार अभिव्यक्त किए – – कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार उद्बोधन दिया तथा विद्यालय की उपलब्धि के बारे में और आने वाली समय में और बेहतरी के लिए किए जा सकने वाले प्रयासों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं जिला चिकित्सालय के डॉक्टर प्रकाश चेतवानी (एम डी )द्वारा बच्चों के पोषण, शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए पालकों एवं शिक्षकों किए जाने वाले आवश्यक कार्य एवम् देखरेख,नशावृति से बचाव के उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। शिक्षाविद एम ए सिद्धकी (सेवानिवृत प्राचार्य) द्वारा कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए माता पिता द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इनकी रही उपस्थिति – – कार्यक्रम का संचालन आर जी शुक्ला व्याख्याता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में देव आनंद नामदेव वरिष्ठ व्याख्याता द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। सभी अतिथियों को विद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया तथा आईसीटी की कक्षाओं का अवलोकन कराया गया। सभी अतिथियों एवं पालकों ने विद्यालय परिवार की उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की एवं आने वाले समय में अपना हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में सभी ने शिक्षकों , विद्यालय परिवार एवं पालकों के बीच बेहतर समन्वय बनाकर शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम में बृजेश यादव, पुकराम श्रीवास, गोपाल सिंह ठाकुर, विशेन की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में गिरीश निंबलकर नायब तहसीलदार द्वारा पूरे समय उपस्थित होकर कार्यक्रम का अवलोकन एवं मार्गदर्शन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>