फ्रेंडशिप डे पर जेसीआई महिला विंग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

रायगढ़ – – – फ्रेंडशिप डे के शुभ अवसर पर जेसीआई महिला विंग रायगढ़ द्वारा रविवार को सुबह 11:30 बजे गर्ल्स कॉलेज परिसर में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और प्रकृति के साथ मित्रता का संदेश देना था। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के छायादार और औषधीय पौधे रोपित किए और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और इस आयोजन को एक यादगार स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम में अपनी विशेष उपस्थिति देकर आयोजन की शोभा बढ़ाने वाली आईपीपी रेणु गोयल, पास्ट प्रेसिडेंट रेखा अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, मधु कोटरलिया और रंजना अग्रवाल का जेसीआई महिला विंग परिवार की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया गया। इस आयोजन के सफल संचालन में महिला विंग की अध्यक्ष भारती मोदी तथा सचिव खुशबू गुलशन अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। उनके समन्वय, नेतृत्व और उत्साहवर्धन से कार्यक्रम की हर गतिविधि सुचारू रूप से संपन्न हुई।अध्यक्ष भारती मोदी ने बताया कि जेसीआई महिला विंग सदैव समाजहित एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल करता आया है और आगे भी इसी तरह के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने दी।