अन्य गतिविधियाँ

सशिमं राजीव नगर रायगढ़ में रसायनज्ञ डाॅ.प्रफुल्लचंद्र राय की जयंती पर विज्ञान मेला आयोजित

रायगढ़ — स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ में महान रसायनज्ञ डॉ. प्रफुल्लचंद्र राय जी की जयंती 2 अगस्त को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।
               भारतीय परम्परानुसार मां सरस्वती ,ओम् एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन कर विज्ञान मेला कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की वंदना कर किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के भैया शिवांश होता ने मंच पर आसीन संस्था प्रमुख  जगदेव प्रसाद पटेल (प्राचार्य) , श्याम लाल पटेल (आचार्य) एवं तीजा पटवा (आचार्या) का तिलक रोली चंदन वंदन कर स्वागत शिशु , बाल, किशोर वर्ग के भैया – बहनों द्वारा विज्ञान विषय के संदर्भ में नाटक , माॅडल , चार्ट , निबंध प्रतियोगिता , चित्रकला , रंगोली , विज्ञान प्रश्न मंच , विज्ञान आधारित प्रयोग के कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । वहीं पूर्व प्राथमिक विभाग नर्सरी कक्षाओं के भैया – बहनों के द्वारा आकर्षक और मनमोहक चित्र उकेरा गया। जो सराहनीय रहा है।

इन विधाओं में प्रयोग के विजेता हेमंत नायक ने वायुमंडलीय दाब (प्रथम) , शिवांश होता ने हाइड्रोजन गैस विस्थापन (द्वितीय ) एवं गोविंद मानकर ने ऊष्मा प्रसार  (तृतीय) स्थान पर रहा है । वहीं निबंध प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से मानसी किरण (प्रथम) , ऋषभ यादव (द्वितीय) , गौरव साहू (तृतीय), बाल वर्ग से सृष्टि पाण्डेय (प्रथम) , नैन्सी देवांगन (द्वितीय) ,किरण यादव (तृतीय) , किशोर वर्ग से शिखा पाण्डेय (प्रथम) , वंशिका मेहर (द्वितीय) , गोविंद मानकर (तृतीय) , माॅडल निर्माण में शिशु वर्ग से अंकित सूर्यवंशी (प्रथम) ,गौरव चौहान (द्वितीय) , रुही यादव (तृतीय) , बाल वर्ग से हिमानी पटेल (प्रथम), अंकिता यादव एवं रिषिका (द्वितीय) , देवप्रसाद केंवट (तृतीय), किशोर वर्ग से आयुष साहू व मौसम (प्रथम), खुशी यादव (द्वितीय), नीरज दास (तृतीय) , चित्रकला में शिशु वर्ग से नव्या पटेल (प्रथम) ,रुकमणी (द्वितीय) , हर्षिता (तृतीय),बाल वर्ग से माही (प्रथम) , सिमरन (द्वितीय) , जीत (तृतीय), किशोर वर्ग से सिमरन शर्मा (प्रथम),फ्रिंसी (द्वितीय) , साकेत (तृतीय) , रंगोली में शिशु वर्ग से उमा चौधरी (प्रथम) ,बाल वर्ग से वंशिका गबेल (प्रथम), जेसिका (द्वितीय) , खुशी पटेल (तृतीय) , किशोर वर्ग से खुशी यादव (प्रथम) , प्रश्न मंच प्रतियोगिता के विजेता  किशोर वर्ग से गौरव निषाद , गोविंद मानकर , लव दुबे (प्रथम) , चार्ट पोस्टर में बाल वर्ग से वेदिका मरार (प्रथम) , जय किशन चौधरी (द्वितीय)  , आदित्य यादव (तृतीय) , किशोर वर्ग से विधान बारीक (प्रथम) , वंशिका मेहर (द्वितीय) एवं गोविंद मानकर (तृतीय) स्थान पर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में भैया – बहनों ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़ – चढ़कर भाग लिया। जो सराहनीय रहा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से भैया – बहनों में अवश्य ही विज्ञान के प्रति वैज्ञानिक सोच विकसित होता है। उन्हें शोध के लिए प्रेरित करता है। विज्ञान के प्रति भैया – बहनों में सामान्य से असामान्य वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत होता है और आचार्य श्यामलाल पटेल ने डाॅ. प्रफुल्लचंद्र राय जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। भैया – बहनों ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़ – चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के आचार्या दीपिका साहू विज्ञान प्रमुख एवं सहयोगी आचार्य बन्धु – भगिनीयों तीजा पटवा, कविता तिवारी , विजया लक्ष्मी पटेल , सुषमा होता , रजनी थवाईत , रेवती मालाकार , ममता वंजारी , तृप्ति ओगले , उजाला साहू , अंजू चन्द्रा, योगिता राठौर , मोना यादव , अन्नु चौहान, फुलेश्वरी लहरे  के सहयोग और मार्गदर्शन में डाॅ. प्रफुल्लचंद्र राय की जयंती पर विज्ञान मेला कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>