स.शि.मं.राजीव नगर में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया स्मरण

रायगढ़ — स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर रायगढ़ की ओर से विगत 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ जोर शोर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वहीं सर्वप्रथम संस्था प्रमुख जगदेव प्रसाद पटेल , पद्मलोचन पटेल आचार्य , कुबेर लाल माली आचार्य , जीधन लाल पटेल आचार्य तीजा पटवा आचार्या के द्वारा भारतीय परम्परानुसार विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती , ओम् और भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके बाद मंचासीन गुरु जनों का तिलक रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के भैया – बहनों ने कारगिल विजय दिवस पर अपने भारतीय सेनाओं के शौर्य की गाथा गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसमें कुलदीप मरार ने कहा – कारगिल की माटी सिंचित है, वीरों के बलिदान लहूं से साथ ही तुलिका सारथी ने कहा कि 25 साल पहले भारत के वीर सपूतों ने कारगिल की चोटी पर विजय पताका फहराकर हम भारतवासियों को आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने का अवसर प्रदान किया।

वहीं कार्यक्रम के अगली कड़ी में विद्यालय के प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है।इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था,जो लगभग 60 दिनों तक चला।अंततः इस युद्ध में भारत की जीत हुई। इसीलिए इस युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान हेतु प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। वहीं विद्यालय के आचार्य पद्मलोचन पटेल ने कारगिल विजय दिवस पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि तात्कालिक प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के निर्देशन में भारतीय सैनिकों ने घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए मोर्चा संभाला। हालांकि इस अघोषित युद्ध में भारत के सैकड़ों सैनिकों को अपना बलिदान देना पड़ा क्योंकि दुश्मन पहाड़ियों के ऊपर से गोली बरसा रहे थे।

वहीं भारत के सैनिकों ने पहाड़ी के नीचे से उनका मुंहतोड़ जबाब देते हुए भारत की विजय पताका फहराने में सफलता अर्जित की । इसी कड़ी में कुबेर लाल माली आचार्य ने कारगिल युद्ध के बारे जानकारी देते हुए अपने मधुर स्वर में “हम मतवाले हिम्मत वाले….देश भक्ति गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं तीजा पटवा, रजनी थवाईत, दीपिका साहू, ओजस्वी तिवारी, रेवती मालाकार आचार्या बहनों ने कारगिल विजय दिवस पर अपने ओजस्वी विचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्या कविता तिवारी , सुषमा होता , तृप्ति ओगले , ममता वंजारी , उजाला साहू , सीमा वर्मा, योगिता राठौर , जीधन लाल पटेल आचार्य एवं समस्त कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन रेवती मालाकार आचार्या ने की उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख कुबेर लाल माली आचार्य ने दी।
