श्री गुरुनानक हाईस्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
रायगढ़ – – शहर के टी वी टॉवर छोटे अतरमुडा स्थित श्री गुरुनानक हाईस्कूल में समयानुसार विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि स्कूली बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। स्कूल प्रबंधन ने अपने नियमों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्कूल में यादगार ढंग से गणतंत्र पर्व को मनाया।

परिसर में फहराया गया तिरंगा झंडा – – गणतंत्र दिवस पर्व पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपाल, (अध्यक्ष श्री गुरू सिंघ सभा), मुख्य अतिथि निर्मल सिंह घई (पूर्व अध्यक्ष, श्री गुरू सिंघ सभा) स्कूल अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह टूटेजा व प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रतिमा सिंह की विशेष उपस्थिति में सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इसके पश्चात देश का तिरंगा झंडा सम्मान से फहराया गया व उपस्थित सभी सदस्यों और स्कूल के सभी स्टॉफ सदस्यों व बच्चों ने मधुर स्वर में राष्ट्रगान किया फिर भारत माता के जयकारे, वंदेमातरम व जयहिंद के जयघोष से स्कूल परिसर गुंजायमान हो गया।


बच्चों ने दी मनभावन प्रस्तुति – – गणतंत्र दिवस पर्व की खुशी में स्कूली बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लेकर व अपनी शानदार प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोगों का मन निहाल कर दिया। वहीं गणतंत्र दिवस पर्व के कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टॉफ के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।