22 को परशुराम मंदिर में होगा होली मिलन समारोह

रायगढ़ – – शहर के घड़ी चौक स्थित श्री भगवान परशुराम मंदिर में ब्राह्मण सेवा समिति का होली मिलन समारोह 22 मार्च को होगा। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा ने बताया कि विगत 4 मार्च को भगवान परशुराम मंदिर में ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई।

जिसमें समाज के वरिष्ठ जन्म पदाधिकारी और पूरे समाज के सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 22 मार्च दिन शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा और राम जन्म उत्सव और परशुराम जन्मोत्सव के संबंध में चर्चा की गई। वहीं ब्राह्मण सेवा समिति जनहित में पूरे 12 महीने कार्य करती है जिसमें पूरे समाज का भरपूर सहयोग रहता है। इसी तरह बैठक में भूतपूर्व अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा ने वर्ष 2023 – 2024 का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया साथ ही मंदिर मेंटेनेंस मार्च 23 से मार्च 25 में सहयोग करने वाले सदस्यों का आभार व्यक्त किया।