अड़बहाल में वृहद पौधारोपण का आयोजन

रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के विशेष सहयोग से विगत माह से पूरे जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का महाअभियान किया जा रहा है। इस भव्य अभियान के अंतर्गत विगत दिवस टीम प्रमुख राम यादव के नेतृत्व में ग्राम अड़बहाल के शासकीय प्राथमिक शाला में हाल ही में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के तहत, 4 से 5 फीट तक के छायादार और फलदार पेड़ लगाए गए। छायादार पेड़ों में गुलमोहर, कचनार, पेल्टाफार्म, करंज और नीम शामिल थे, जबकि फलदार पेड़ों में सीताफल, जामुन, बादाम, आम और आवला प्रमुख थे। इसके अतिरिक्त, बच्चों को लिली का फूल, तुलसी, आवाला, बेल और अमरूद जैसे छोटे पौधे वितरित किए गए।


इनकी रही उपस्थिति – – कार्यक्रम में शाला परिवार*: प्राचार्य श्री मिनकेतन मालाकार, सह लक्ष्मी सिदार, दिगम्बर पटेल, शिवचरण रत्नेश, ग्राम पंचायत ग्राम सरपंच नृपराज पटेल, सह प्रहलाद सिदार, सचिव इंद्रजीत कुमार, रोजगार सहायक राजेश सिदार, भोगसिंग सिदार व द्रौपदी फाउंडेशन टीम प्रमुख राम यादव, संजू, संदीप, लालसाय सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।

प्रकृति का हम रखें ख्याल – – द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास का कहना है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि बच्चों को प्रकृति के महत्व और उसकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी है। ऐसे कार्यक्रम समाज में हरियाली और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।