जरुरतमंद उपहार पाकर प्रफुल्लित हुए स्कूली बच्चे

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की पहल
रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल चेयरमैन व कार्यक्रम संयोजक प्रीतपाल सिंह टूटेजा व सचिव डॉ सतीश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में क्लब की परंपरा का निर्वहन करते हुए स्कूली बच्चों के लिए विगत दिवस विद्यालय सेवा कार्यक्रम के तहत ग्राम बरमुड़ा में कार्यक्रम का आयोजन बेहद खुशनुमा माहौल में किया गया। वहीं इस कार्यक्रम की स्कूल प्रबंधन के लोगों ने बेहद सराहना की व क्लब के सदस्यों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।

यह दिया गया उपहार – – कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग, जूते, स्टेशनरी और टॉफी-बिस्किट सहित अन्य स्कूली जरुरतमंद चीजें उपहार में दिए जिसे पाकर बच्चे अत्यंत ही पुलकित हुए। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य में योगदान देना था। कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर आयोजनकर्ताओं को भी खुशी मिली।
इनका रहा योगदान – – कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन प्रीतपाल सिंह टूटेजा अध्यक्ष रोटेरियन कमलेश अग्रवाल, रोटेरियन गौरीशंकर नरेडी, रोटेरियन अनूप, रोटेरियन महेश, रोटेरियन सतीश चरक, रोटेरियन तरुण व रोटेरियन मनोज बंसल सहित सभी सदस्यों का व स्कूल स्टॉफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।वहीं वार्ड नंबर 43 के पार्षद श्री विष्णु चरण पटेल, शिव नारायण पटेल,खुशीराम पटेल, तिलकराम पटेल की गरिमामई उपस्थिति रही।संस्था के प्रधान पाठक चतुर्भुज पटेल, सहायक शिक्षक श्रीमती अंजना साहू एवं सहायक शिक्षक अमरनाथ सिदार जी द्वारा सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।