सत्यनारायण बाबा धाम में इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी का प्रेरणादायक आयोजन

कलारमूड़ा स्कूल में बच्चों को स्टेशनरी वितरित, पौधारोपण से दिया प्रकृति प्रेम का संदेश
रायगढ़ – – सावन माह के पावन अवसर पर स्थानीय इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा एक प्रेरणादायक एवं सेवा से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सत्यनारायण बाबा धाम के दर्शन के साथ-साथ क्लब की सखियों ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए कलारमूड़ा स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में 25 बच्चों को कॉपी और पेन वितरित किए।

किया गया पौधारोपण – – इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित हुआ। बरसते बादलों और रिमझिम फुहारों के बीच प्रकृति का आनंद लेते हुए सभी सदस्यों ने सेवाभाव एवं सौहार्द्र का परिचय दिया।

इनका रहा योगदान – -क्लब अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल, सचिव श्रीमती रिंकी सोनी, एवं सदस्या वंदना अग्रवाल, सपना अग्रवाल, बिंदिया मोदी, बीना अग्रवाल तथा श्वेता गर्ग की उपस्थिति से कार्यक्रम में उत्साह का संचार हुआ। वंदना अग्रवाल ने सभी को स्नेहपूर्वक गुपचुप और सैंडविच का नाश्ता कराना, एक पारिवारिक सौहार्द की अनुभूति कराता रहा।इस आयोजन ने न सिर्फ सभी को अध्यात्म और प्रकृति से जोड़ा, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशीलता को भी उजागर किया। क्लब की सभी सदस्यों का आयोजन को सफल बनाने में योगदान सराहनीय रहा। वहीं कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे का आभार प्रकट किया और भविष्य में ऐसे और आयोजन करने का संकल्प लिया।