बोईरदादर स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन ट्रायल का आयोजन

रायगढ़ – – रायगढ़ जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में, संघ के अध्यक्ष अक़रम खान एवं सचिव सौरभ पंडा के मार्गदर्शन में विगत 28 जुलाई को वरिष्ठ पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन बोइरदादर स्टेडियम, रायगढ़ में सफलतापूर्वक किया गया। यह ट्रायल्स आगामी 24वीं राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु आयोजित किया गया है, जिसका आयोजन 10 से 14 अगस्त 2025 तक जगदलपुर, जिला बस्तर में छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ द्वारा किया जाएगा।

पुरुष एकल वर्ग के परिणाम– विजेता – आमान खान
उपविजेता – नवनीत कुमार रहे वहीं प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। चयन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी रही। विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र अध्यक्ष अक़रम खान एवं सचिव सौरभ पंडा, हितेश वर्मा, कुंदन सिंह, राजेश यादव, एवं जितेश्वर प्रधान द्वारा प्रदान किए गए। इन सभी गणमान्यजनों ने चयनित खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। चयन प्रक्रिया एवं आयोजन का समुचित संचालन संघ के सचिव सौरभ पंडा द्वारा किया गया।