थवाईत समाज ने मनाया हर्षोल्लास के साथ नागपंचमी महापर्व

रुद्राभिषेक यज्ञ का हुआ आयोजन
रायगढ़ – – शहर के बरई थवाईत समाज ने आज नागपंचमी महापर्व की खुशी में देवांगन धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।बरई थवाईत समाज अपनी पहचान केवल परंपराओं से नहीं बल्कि उस गौरवशाली पौराणिक विरासत से भी पाता है। जिसमें नागवेल की कथा 84 गोत्रों की गरिमा और सदियों से संचित श्रमशीलता से है।

रुद्राभिषेक का आयोजन – – थवाईत समाज के सभी पुरुष व महिला श्रद्धालुओं ने नागपंचमी पर्व पर आज 29 जुलाई को देवांगन धर्मशाला कोष्टापारा में मनाया वहीं सुबह रुद्राभिषेक हुआ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें श्रीमति संतोषी आनंद थवाईत, श्रीमति ममता किशोर थवाईत श्रीमति वसुंधरा खगेश्वर लाल थवाईत, श्रीमति भारती जितेन्द्र थवाईत एवं श्रीमति यामिनी संदीप थवाईत शामिल हुईं। इसके पश्चात भगवान शिवजी और नागदेव नागमाता की महाआरती हुई और समूचा परिसर शिवमय व जयकारे से गुंजित हो गया। महाआरती पूजन के बाद उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।


इनका रहा योगदान – – नागपंचमी महापर्व के धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में बरई थवाईत समाज से अध्यक्ष उमेश कुमार थवाईत उपाध्यक्ष रामकुमार थवाईत सोशल मिडिया प्रभारी पप्पू लाल थवाईत एवं अन्य समाज के अतिथिगण एवं महिला वर्ग से अध्यक्ष श्रीमति दिशा थवाईत उपाध्यक्ष श्रीमति विनिता थवाईत कोषाध्यक्ष सीता थवाईत सचिव श्रीमति अनुश्री थवाईत का सराहनीय योगदान रहा व संपूर्ण कार्यक्रम में उमेश थवाईत,पप्पू थवाईत, रामकुमार थवाईत, श्रीमति उमा थवाईत, श्रीमती मालती थवाईत, श्रीमति मंजुश्री थवाईत, श्रीमति योगिता थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में भव्य नागपंचमी पूजा कार्यक्रम संपन्न हुआ।