शा. उ. माध्यमिक शाला बोरदादर में वृहद पौधारोपण

रायगढ़ – – राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष महताब राय, प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल साहू, जिला लीगल सेल अध्यक्ष राहुल पटनायक , जिला महासचिव बसंत कुमार चौधरी, मृत्युंजय यादव यूथ जिला अध्यक्ष, जिला सचिव नरेश चौहान के मार्गदर्शन पर वृक्षारोपण का कार्य पुसौर ब्लॉक अध्यक्ष राम यादव द्वारा जगह-जगह किया जा रहा है जिसमें फलदार और छायादार पेड़ लगाए जा रहे हैं। फलदार में आम, जामुन,बादाम, आंवला और छायादार में गुलमोहर, करंज, छतवन लगाये जा रहे है l इसी परिपेक्ष में शा. उ. माध्यमिक शाला बोरदादर में वृक्षारोपण का कार्य राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग पुसौर ब्लॉक के अध्यक्ष राम यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जहाँ बच्चों और शिक्षिकाओं द्वारा छायादार और फलदार पेड़ लगाए गए।

छायादार में गुलमोहर करंज,जबकि फलदार में बादाम,आम,जामुन,सीताफल लगाए गए हैं इसके साथ ही बच्चों को छोटे पौधे वितरित भी किये गये है जिसमें लिली का फूल, तुलसी आवला,अमरूद,आम, बेल, थे l जहाँ शाला परिवार से राजेंद्र कुमार मेहर (प्रधान पाठक), मनोरमा देवांगन कृष्ण कुमार भगत, साथ ही राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की टीम से संजय देवांगन,शिवकुमार,मदन महंत,भोगसिंह सिदार सूर्यामणि केसरवानी, मोटू, संजू, संदीप, रामशंरण,जबकि लायन्स क्लब की तरफ से ओमी अग्रवाल (अध्यक्ष ), दयानन्द अवस्थी (चैयरमेन ) की गौरव पूर्ण उपस्थिति रही।
पौधारोपण में सहयोग करें – – रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्यों व लॉयंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन के सदस्यों के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए समाज के लोगों से भी अनुरोध किया है कि बारिश के इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करें और पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर एक दूसरे का हर संभव सहयोग करें।