आध्यात्म
लीनेस रायगढ़ ग्रेटर ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भंडारे का किया आयोजन

रायगढ़ – – रायगढ़ में वर्षों से कृष्ण जन्माष्टमी पर्व झूला उत्सव मनाया जाता है। यहां हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें छत्तीसगढ़ और ओडिसा राज्य से श्रद्धालुगण दर्शन करने ओर मेले का आनंद उठाने आते हैं।वहीं इस बार भी जन्माष्टमी के दिन हर साल की तरह एमजी रोड़ लक्ष्मीनारायण मंदिर के सामने भंडारा कराया गया। जिसमें अनगिनत श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लीनेस संगीता शर्मा ,सचिव लीनेस कृष्णा चौहान, कोषाध्यक्ष लीनेस लीला देवी महंत ,
चेयर पर्सन लीनेस संगीता सरोजी, लीनेस निशा शर्मा , लीनेस प्रिया तख़लाते, लीनेस निधि शर्मा , लीनेस मंजू मित्तल , लीनेस किरण शर्मा आदि सभी मेंबर्स की सहभागिता रही।
