दादी समिति ने वीर सैनिकों के लिये 4000 राखियां सौंपी

दादी मंदिर परिसर में हुआ गरिमामय आयोजन
रायगढ़ – – शहर की सामाजिक धार्मिक संस्था श्री राणी सत्ती दादी सेवा समिति ने दादी मंदिर में देश की रक्षा में लगे वीर सैनिकों के लिये 4000 रक्षा सूत्र सौपे। सर्वप्रथम दादी मंदिर पहुचने पर अनिता नरेडी के नेतृत्व में भारत माता की जय, वन्देमातरम के जोशीले नारे के साथ दादी समिति के सदस्यों ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष करणी सेना सैन्य प्रकोष्ठ के महेंद्र प्रताप राणा सहित सैनिक सिपाहियों , शहीद विप्लव त्रिपाठी के माता पिता, निगम महापौर जीवर्धन चौहान सभापति डिग्री लाल साहू का भावभीना स्वागत किया ।

जिन्होंने दादी मंदिर में सर्वप्रथम मत्था टेका तत्पश्चात समिति ने सबको सादर आसन ग्रहण करवाया व फूल माला गुलदस्तों व तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया। कोषाध्यक्षअनीता रेडी सहित सभी महिला पदाधिकारियों ने स्वागत करते हुए कहा की इस आयोजन से उन्हें गर्व महसूस हुआ क्योंकि वीर सैनिकों के कारण हमारा देश सुरक्षित है और हमे बहुत खुशी हुई कि सैनिक जो बॉर्डर में हमारी रक्षा के लिए खड़े होते हैं और राखी त्यौहार में घर नहीं आ पाएगे उनके लिए दादी समिति 4000 रक्षा सूत्र सौप रही।स्वागत करते अन्य सभी पदाधिकारी ने भी कहा कि सैनिक फौजी हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात जाग रहे हैं तभी हम आराम चैन की नींद सो रहे हैं।


सैनिकों के सम्मान में बोलते हुए कमल मित्तल ,सुभाष चिराग मुकेश मित्तल ने कहा की शहीद विप्लव त्रिपाठी के माता पिता धन्य है जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया और वे हमारे बीच उपस्थित है।आज उनको भी सम्मान देकर हमे गर्व हो रहा व विप्लव जैसे वीर सैनिकों के कारण भारत देश चारों ओर से सुरक्षित है। किसी अन्य देश की भी हिम्मत नहीं है कि हमें आंख उठाकर देखें। श्रीमती आशा त्रिपाठी ने भी बेटे विप्लव को याद किया और कहा उसकी शहादत का गम तो ताउम्र रहेगा पर देश के लिये दी उसकी कुर्बानी का हम माता पिता को गर्व है। महेंद्र प्रताप राणा ने कहा कि अगर कोई देश या देश के बाहर भारत माता, सेना, फौज की कार्यवाही या सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में अफवाह या गलत बयान दे तो बहुत तकलीफ होती है। उन्होंने ने दादी समिति को वीर सैनिकों के लिए 4000 रक्षा सूत्र सौपने का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपकी समिति ने जो सम्मान व देश के सैनिको के लिये विचार रखे सुनकर अच्छा महसूस हुआ। नागरिक,जनता का ही यह प्यार ही हमें प्रेरणा देता है तथा देश सेवा और वतन की हरदम सुरक्षा का हौसला देता है।


रायगढ शहर का नाम तो शहीद विप्लव त्रिपाठी के कारण पूरे देश में सम्मान के साथ अब जाना जा रहा।उन्होंने वीर सैनिकों के लिए इस कार्यक्रम में दादी समिति की श्रीमती अनीता रेडी कांता गोयल, ममता कमल,मीना बेरीवाल,संतोषचिराग,ललिता अग्रवाल,अनीता गर्ग ममता भालोठिया,स्वीटी मोदी,रोमी निगानिया सहित,सुभाष चिराग,आनंद बेरीवाल, गौरीशंकर नरेड़ी विकास,निगानीया,संजय कालू,अमित मोदी,मुकेश कलानोरिया,कैलाशअग्रवाल,कमल मित्तल पूरे समय सक्रिय रहे। स्वल्पाहार के साथ यह गरिमामय कार्यक्रम संपन्न हुआ आभार प्रदर्शन कमल मित्तल ने किया।