पड़िगांव पुसौर में किया गया पौधारोपण

रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
रायगढ़ – – शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास की अभिनव पहल से विगत जून माह से हर वर्ष की तरह इस बार भी बारिश के मौसम में पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पूरे जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। वहीं नामचीन समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है कि हम जितना ज्यादा मिलकर इस महाअभियान को गति देंगे उतना ही ज्यादा इसका लाभ भावी पीढ़ी को मिलेगा और पर्यावरण में भी व्यापक सुधार होगा। इसलिए इस महाअभियान से जुड़कर हर उम्र के लोग अपनी सहभागिता जरुर दें।वहीं इस महाअभियान के अंतर्गत टीम प्रमुख राम यादव के नेतृत्व में सदस्यों ने पड़िगांव पुसौर के विभिन्न स्थानों में वृहद पौधारोपण व वृक्षारोपण किए।


इनकी रही उपस्थिति – – वृक्षारोपण के इस पुनीत महाअभियान में श्रवण कुमार प्रधान-वरिष्ठ भाजपा नेता पड़िगांव, त्रिनाथ गुप्ता- पूर्व मण्डल अध्यक्ष, ईश्वर गुप्ता – पूर्व मण्डल अध्यक्ष, अशोक गुप्ता- मंडी अध्यक्ष छिछोर उमरिया, अविनाश युवा – महामंत्री (युवा मोर्चा पुसौर)लेकरू देहरी संयोजक, यशोदा गुप्ता सह संयोजकहरिसाहू सरपंच ओड़ेकरा, राजेश बारीक – पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष, पंचू सिदार वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद बारीक सरपंच नावापाली, निराकार सा कार्यकर्ता, विहारी यादव पूर्व सरपंच नावापाली, पड़िगांव सरपंच शशिप्रभा अनुपम सेठ नावापाली प्रमोद बारिक ओड़ेकेरा सरपंच प्रतिनिधि हरि साहू, वरिष्ठ नागरिक पल्टन राणा कोलता समाज आंचलिक अध्यक्ष देर्वाचन भोय, गणेश भोय, श्रवण कुमार प्रधान (वरिष्ठ भाजपा ) मण्डी अध्यक्ष संतोष नायक, अखेलाल चौधरीरविशंकर चौधरी, सोनिया साहू, जयप्रकाश साव, अरुण पुसहित, चूड़ामणि मेहर, मण्डी प्रबंधक टिकेश्वर मेहर गणेशी साहू. शंभू साव, मकुन्द्र गडलिक नवापाली बिसरी यादव (पूर्व सरपंच नवापाली डिग्री साव ठण्डाराम भीम, बोधन बेहरा भेष मेष प्रधान, शेषकुमार प्रा शिवप्रसाद कोय पड़िगांव साथ ही द्रौपदी फाउंडेशन से रामयादव, संजू, हरी, संदीप, रामशरण सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।