स्वास्थय - संसार

निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का अपेक्स हॉस्पिटल में आयोजन

कल 31 को सुप्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ सुमन मित्तल करेंगी शिरकत

रायगढ़ – – अपेक्स हॉस्पिटल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक मित्तल हॉस्पिटल के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ  डॉ.सुमन मित्तल 31जनवरी को अपेक्स सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल एवं आई.वी.एफ.सेंटर, अटल चौक, छातामुड़ा बाई पास रोड रायगढ़ आ रहें हैं।वहीं सुबह 10 से दोपहर 2बजे तक अपेक्स हॉस्पिटल में संबंधित रोगों के लिए निःशुल्क जांच एवं परामर्श ले सकते हैं। इस शिविर में गर्भाशय के कैंसर के स्क्रीनिंग के लिए निःशुल्क pap smear और बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अपेक्स हॉस्पिटल में मित्तल हॉस्पिटल के सहयोग से कैंसर यूनिट की शुरुआत की गई है जिसमें कैंसर के मरीजों के लिए ऑपरेशन एवं कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है तथा आयुष्मान एवं बीजू कार्ड धारी मरीज़ के लिए निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। निम्न बीमारी के स्क्रीनींग एवं इलाज के लिए संपर्क कर सकते हैं – – कैंसर से जुडी समस्याएं, ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर, लिवर कैंसर, बोन कैंसर, पेट का कैंसर,स्किन कैंसर, ओवेरियन कैंसर,कोलोन कैंसर,लिंफोमा। वहीं अग्रिम पंजीयन हेतु मरीज हॉस्पिटल के निम्न नंबरों 9329142501 , 9893009551 पर संपर्क कर सकते हैं। समय – सुबह 10 बजे से दोपहर 2  बजे तक स्थान – अपेक्स  सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर रायगढ़।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>