प्रकाश पर्व की खुशी में आज निकलेगी विशाल शोभा यात्रा

वाहे गुरुमंत्र से गुंजित होगा शहर
रायगढ़ – – शहर के सिक्ख समाज के बंधुगण हर वर्ष धन – धन गुरु गोविंद सिंघ की जयंती को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं। वहीं इस बार भी उनकी जयंती के पूर्व आज 4 जनवरी को शाम चार बजे प्रकाश पर्व की खुशी में विशाल शोभा यात्रा गुरुद्वारा से निकलेगी।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिक्ख समाज के सक्रिय सदस्य सतपाल बग्गा ने बताया कि यह विशाल शोभा यात्रा निर्माणाधीन नए गुरुद्वारा से गौरी शंकर मंदिर, सुभाष चौक, गांधी पुतला, स्टेशन चौक, सत्तीगुड़ी चौक, गौशाला रोड, जोहल पैलेस होते हुए रेड क्वीन जाएगी। जहाँ संगत कीर्तन का आयोजन होगा। इसके पश्चात आगामी 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंघ की जयंती मनाई जाएगी और भव्य गुरु का अटूट लंगर का आयोजन रेड क्वीन में होगा। वहीं गुरु गोविंद सिंघ जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी में शहर के सिक्ख समाज के सभी सदस्यगण जुटे हैं।