जरुरतमंद चीजें पाकर निहाल हुए स्कूली बच्चे

विप्र फाउण्डेशन महिला इकाई की पहल
रायगढ़ – – विगत 19 जुलाई शनिवार को विप्रफाउंडेशन महिला इकाई जोन-13 ने स्वयं संचालित एक जरूरतमंद स्कूल तपस्विनी विद्या मंदिर-चाँदमारी रायगढ़ [पूर्णत:नि:शुल्क]जो की कक्षा पहली से पांचवी तक संचालित की जाती है। उनके द्वारा कापी व पेन की जरूरत के लिए मांग की गई थी इसके तहत हमारी विप्रफाउंडेशन की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा के दिशा निर्देशन में विप्र महिला की टीम के साथ मिलकर बीना शर्मा ने शाला प्रवेश उत्सव इन बच्चों के साथ मनाया।


वहीं स्कूली बच्चों को उनकी जरुरतमंद सामाग्री कॉपी ,पेन ,चॉकलेट का उपहार दिया और सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कीं साथ ही भविष्य में भी इस शाला के सहयोग के लिए आश्वासन भी दिया। वहीं विप्र फाउंडेशन महिला इकाई के इस नेक पहल की स्कूल स्टॉफ सदस्यों ने सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विप्र फाउंडेशन महिला इकाई टीम की सभी महिला सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।