जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रासेयो इकाई ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

रायगढ़ – – शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में संस्था के चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के नेतृत्व में विगत 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना,सुश्री टिकेश्वरी साहू , प्रो शरद पंडा,सहित समस्त स्टॉफ तथा 100 की संख्या में कॉलेज की छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।