शिक्षा - जगत
कार्मेल स्कूल में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे निशांत सारस्वत

रायगढ़ – – विगत 26 जनवरी को शहर के नामचीन स्कूल कार्मेल कान्वेंट मे देश का पर्व गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कार्मेल के ही एक्स-स्टूडेंट और समाजसेवी निशांत सारस्वत ने शिरकत की। निशांत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उनकी जीवनी बताई गई तत्पश्चात ध्वजारोहण, रंगारंग कार्यक्रम, परेड की सलामी और स्टूडेंट्स के सामने स्कूल के ही एक एक्स-स्टूडेंट द्वारा ऊर्जा भरने वाला भाषण हुआ जो काफी सराहा गया।
उल्लेखनीय है कि निशांत की पढ़ाई पहले सेकेंडरी तक कार्मेल मे हुई फिर आगे की पढ़ाई देश के प्रसिद्ध सेंट ज़ेवियरस कॉलेज कोलकाता से हुई और फिर उन्होंने MBA किया। उनके व्यक्तित्व, प्रोफाइल, भाषण और प्रेजेंटेशन ने स्टूडेंट्स को एक अच्छा संदेश दिया और सुनहरे भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।