शिक्षा - जगत

पुसौर विकास खंड का युवा उत्सव पी एम श्री स्कूल  कोंडातराई में सम्पन्न ग्रामीण लोक नृत्य कीर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम

रायगढ़ – – पुसौर विकास खंड का युवा उत्सव पी एम श्री स्कूल  कोंडातराई में सम्पन्न ग्रामीण लोक नृत्य कीर्तन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम रायगढ़ – –  शासन के निर्देशानुसार युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद् स्तर पर विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन  स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल (पी एम श्री) कोडातराई में आज 25  दिसम्बर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर शारदा वंदना के साथ किया गया।

पुसौर विकास खंड के प्रभारी अधिकारी श्री दिनेश कुमार पटेल  के द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ बताया गया कि विकास खंड स्तरीय युवा महोत्सव में 15 वर्ष से 29 वर्ष के प्रतिभागी सम्मिलित हो सकते है इस प्रतियोगिता में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत,व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत,कहानी लेखन,चित्रकला,वक्तृत्व कला, तात्कालिक भाषण , कविता, विज्ञान मेला,हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, राॅकबैड आदि विधाओं में प्रतिभागी शामिल होकर प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते है। सहायक प्रभारी शैलेन्द्र मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रतिभागीयों का उत्साह वर्धन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पहला प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात विभिन्न विधाओं का प्रस्तुति दी गई ।

कार्यक्रम पश्चात जो प्रथम स्थान पर आए हैं उनमें  सामूहिक लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेतला, सामूहिक लोक गीत में प्रथम स्थान जतिन मालाकार सेजेस तेतला , व्यक्तिगत लोक नृत्य सजेस तेतला.,व्यक्तिगत लोक गीत मे आशीष  चौहान सजेस बडेभण्डार .प्रथम स्थान पर रहे। लाइफ स्किल- कहानी लेखन मे प्रथम नीतु पटेल कोडातराई , चित्रकला में मंजुलता बरेठ सेजेस बडेभण्डार, तात्कालिक भाषण में नीतु पटेल सेजेस कोडातराई । विज्ञान मेला में प्रथम स्थान तुषार चौहान ,युवा कृति हस्त शिल्प में गोपाल प्रसाद सेजेस बडेभण्डार.प्रथम स्थान पर रहे । प्रतियोगिता पश्चात समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में सेत कुमार साव अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, विजय शंकर चौधरी एस एम डी सी अध्यक्ष, डिलेश्वर पटेल पहल सेवा समिति , दिनेश कुमार पटेल बीईओ पुसौर, शैलेन्द्र मिश्रा बी आर सी , सनत पटेल वरिष्ठ व्याखाता, रूपेश चौधरी प्राचार्य सेजेस पुसौर, मोहन गुप्ता पी एम श्री कोडातराई, बाबूलाल नायक प्रधान पाठक, राजेन्द्र मंहत प्रधान पाठक, जागेश्वर प्रसाद प्रधान प्र प्राचार्य, ए बी केरकेट्टा प्राचार्य, आभा देवागंन प्र प्राचार्य, जितेन्द्र पटेल,समस्त निर्णायक मंडल, शिक्षक व प्रतिभागी  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।आभार प्रदर्शन बेनी उरांव सी ए सी कोडातराई के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन तरन्नु फातिमा  व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल बडेभण्डार  एवं मुरलीधर गुप्ता सी ए सी गढ़उमरिया  के द्वारा किया गया। उपरोक्त जानकारी पुष्पान्जली दासे व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल बडेभण्डार के द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>