राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग ट्रायल संपन्न

रायगढ़ – – रायगढ़ किकबॉक्सिंग के सचिव व कोच अमरदीप सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित कीकबॉक्सिंग राज्य स्तरीय ट्रायल कोरबा में आयोजित किया गया जिसमें खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता में रायगढ़ के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया जिसमें खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल, 1 ब्रांच मेडल हासिल किया जिसमें अभिषेक सोनी k1 गोल्ड मेडल, मैरी खलखो पॉइंट फाइट गोल्ड मेडल, कृष कुमार गोल्ड मेडल, विक्रम महानी पॉइंट फाइट गोल्ड मेडल, पुष्कर सिंह किकलाइट गोल्ड मेडल, ग्लोरी पाइंट खलखो सिल्वर मेडल, वंशिका सिंह ठाकुर पॉइंट फाइट गोल्ड मेडल श्रावणी महापात्रा पॉइंट फाइट सिल्वर मेडल, हेमेंद्र वैष्णव पॉइंट फाइट ब्रांस मेडल अपने नाम अर्जित किए । रायगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक जयकुमार यादव ने खिलाड़ियों को आगे होने वाली नेशनल टूर्नामेंट के लिए बधाई दी। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा व महासचिव आकाश गुरु दीवान ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है व किकबॉक्सिंग संघ की कोषाध्यक्ष ममता सिंह ठाकुर ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।साथ ही साथ रायगढ़ के शुभचिंतकों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।