कल 2 मई को परशुराम मंदिर में यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम

रायगढ़ – – मारवाड़ी ब्राम्हण महिला समिति की सक्रिय सदस्य श्रीमती मीना मनोज शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज द्वारा कल 2 मई को यज्ञोपवीत( जनेऊ )संस्कार का विशेष आयोजन भगवान परशुराम मंदिर में किया जा रहा है।

वहीं श्रीमती मीना मनोज शर्मा का कहना है कि यज्ञोपवित हमारी सनातन संस्कृति का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह संस्कार केवल परंपरा नहीं, बल्कि बच्चों को धर्म, अनुशासन, ज्ञान और आत्मविकास की ओर अग्रसर करने का प्रथम कदम है। ब्राह्मण समाज हमेशा से ही वेद, ज्ञान, संस्कार और सेवा का प्रतीक रहा है। आज के समय में इन मूल्यों को आगे बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। सभी अभिभावकों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें इस पावन संस्कार का हिस्सा बनाएं और हमारी गौरवशाली परंपरा को सशक्त बनाएं। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मीना मनोज शर्मा 9406288499 से विप्र समाज के लोग संपर्क कर सकते हैं।