भैया – बहनों के सर्वांगीण विकास में सहायक आचार्य व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ की पहल
रायगढ़ — स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर रायगढ़ के भैया – बहनों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय में कार्यरत आचार्य बन्धु – भगिनीयों का आचार्य व्यक्तित्व विकास हेतु आवर्ती वर्ग आयोजित हुआ।

वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार प्रमुख कुबेर लाल माली ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परम्परानुसार विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती , ओम् एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन अर्चन मां सरस्वती का सामूहिक वंदना एवं प्रार्थना कर किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम के अगली कड़ी में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा रेवती मालाकार , दीपिका साहू , उजाला साहू , सीमा वर्मा , ओजस्वी तिवारी के द्वारा माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित वार्षिक गीत ” राष्ट्र धर्म कर्तव्य मार्ग पर , निशि दिन बढ़ते जाएंगे ” का अभ्यास , कविता तिवारी आचार्या द्वारा गतिविधि क्रिया आधारित शिक्षण , तीजा पटवा आचार्या द्वारा प्रयोग आधारित शिक्षण एवं एकात्मकता स्त्रोतं के श्लोकों का अभ्यास किया गया । वहीं पद्मलोचन पटेल आचार्य के द्वारा शारीरिक शिक्षा के अंतर्गत प्रारंभिक समता के कार्यक्रम सम्पन्न हुए । तत्पश्चात् कल्याण मंत्र कर कार्यक्रम का समापन किया गया।वहीं कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल के द्वारा आचार्य बन्धु – भगिनीयों के साथ मासांत समीक्षा एवं योजना बैठक संपन्न किया गया । जिससे हर कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो।इस बैठक में ईकाई वार पाठ्यक्रम की पूर्णता , भैया – बहनों के पास काफी – पुस्तक की पूर्णता , गणवेश में कमी की पूर्णता , प्रवेश कई संख्यात्मक जानकारी , प्रथम अभिभावक सम्पर्क हेतु तिथि निर्धारण , विभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हेतु तैयारी , उत्कृष्ट विद्यालय कार्ययोजना आचार्यों के लिए चार करणी बिन्दु ओं पर चर्चा , संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अन्य विद्यालय के भैया – बहनों , शिक्षक शिक्षिकाओं की सहभागिता हो , अगस्त माह में आयोजित होने वाले पर्व – जयंती जैसे डा. प्रफुल्ल चंद राय की जयंती , नागपंचमी उत्सव , गोस्वामी तुलसी दास जी की जयंती , स्वतंत्रता दिवस समारोह , रक्षा बंधन पर्व , श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आदि विषयों पर विचार – विमर्श कर समय पर क्रियान्वयन करने की योजना बनाई गई। विद्यालय के आचार्य बन्धु – भगिनी जीधन लाल पटेल , कुबेर लाल माली , रजनी थवाईत , सुषमा होता , तृप्ति ओगले , ममता वंजारी , विजया लक्ष्मी पटेल , योगिता राठौर की सराहनीय योगदान रहा।
