राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के अवसर पर “शिक्षा सप्ताह” का आयोजन

रायगढ़ – – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के अवसर पर “शिक्षा सप्ताह” का आयोजन आज 28 जुलाई को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के अवसर पर “शिक्षा सप्ताह” सप्तम दिवस का आयोजन का प्रारंभ माँ सरस्वती के तैलचित्र में माल्यार्पण एवं पूजन से प्रारंभ हुआ। वहीं स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल केवड़ाबाड़ी के संयुक्त तत्तावधान में सातवें दिवस को सामुदायिक भागीदारी के रुप में मनाया गया इस कार्यक्रम में शिक्षकगण, पालकगण दिवस के जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद उपस्थित रहे। एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा उद्बोधन दिया गया। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं पौधारोपण के बारे में सविस्तार बताया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों एवं पालक गणों के सहयोग विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्य, सम्पन्न कराया गया। एवं न्योता भोज का कार्यक्रम उपस्थिति छात्र-छात्राओं, पालक गणों, मुख्य अतिथियों को न्योता भोज कराया गया। वहीं उक्त कार्यक्रम में शिक्षक गणों में श्रीमती विभाशर्मा, डीडी-चौधरी, सुरेश कुमार जाटवर, शशिकांत साहू, अनिलमोदी, अनिता मिश्रा, भगवती शर्मा, रोहितानायक, प्रणति मिश्रा, अरुणा पटेल एवं जनप्रतिनिधि – श्रीमती – लक्ष्मीलता साहू शिक्षाविद् -अनिल कुमार यादव, श्रीमती रामबाई देवांगन आदि की उपस्थिति रही ।
