बालिका शिक्षा , विज्ञान परिषद् एवं अभिव्यक्ति क्षमता वृद्धि कार्यक्रम का किया आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर राजीव नगर रायगढ़ की पहल
रायगढ़ – – शहर के स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर रायगढ़ में विगत दिवस शिशु सभा के अन्तर्गत कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती ओम् और भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् आज शिशु बाल भारती में भैया – बहनों को अभिव्यक्ति क्षमता वृद्धि की दृष्टि से गुरु पूर्णिमा विषय पर स्वतंत्र विचार रखने का अवसर प्रदान किया गया। अभिव्यक्ति क्षमता के इस कार्यक्रम का सफल संचालन कुबेर लाल माली आचार्य के द्वारा किया गया।

बच्चों को दी गई ज्ञानवर्धक जानकारी – – वहीं कक्षा षष्ठ से दशम तक की बालिकाओं को बालिका शिक्षा के अंतर्गत शारीरिक स्वस्थता , स्वास्थ्य , स्वच्छता , वर्तमान चुनौतियों की सामना करने , आत्म सुरक्षा , पाक शाला , गुड़ टच और बेड टच आदि विषयों का ज्ञानवर्धक जानकारी बालिका शिक्षा प्रमुख उजाला साहू एवं रेवती मालाकार दीदियों के द्वारा दी गई । वहीं विज्ञान परिषद् के भैया – बहनों की बैठक विज्ञान परिषद् प्रमुख आचार्या दीपिका साहू एवं पद्मलोचन पटेल आचार्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । जिसमें नवम और दशम कक्षा में अध्ययनरत भैया – बहनों में वैज्ञानिक चिन्तन एवं सोच विकसित करने संबंधी विचार रखा गया। तत्पश्चात् बताया गया कि 2 अगस्त 2024 को विद्यालय में डाॅ.प्रफुल्ल चंद राय जी की जयंती मनाई जाएगी। जिसमें आप सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
इनका रहा योगदान – – वहीं इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ साथ ही पूर्व प्राथमिक विभाग की कक्षाओं में अध्ययनरत शिशुओं के लिए भी स्वतंत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया । जो तीजा पटवा और कविता तिवारी आचार्या के नेतृत्व में सम्पन्न की गई । इस अवसर पर विद्यालय के रजनी थवाईत , ममता वंजारी,ओजस्वी तिवारी , सुषमा होता , तृप्ति ओगले , सीमा वर्मा , योगिता राठौर ,जीधन लाल पटेल की उपस्थिति रही व कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
