सात दिवसीय अखंड ऊँ नमः शिवाय जाप का आयोजन

5 से 12 अगस्त तक समलाई मंदिर के प्रांगण में होगा जाप
रायगढ़ – – – सावन महीना के पावन अवसर पर बड़ी श्रद्धा से धर्म रक्षा समिति रायगढ़ एवं संस्था हिंद सेवक के तत्वाधान में शहर के राजापारा स्थित समलाई माता मंदिर के प्रांगण में आगामी 5 से 12 अगस्त तक विश्व में भारत माता की जयकार और अखंड भारत की स्थापना के पवित्र उद्देश्य से अखंड ऊँ नमः शिवाय महामंत्र जाप का आयोजन भव्यता के साथ किया जा रहा है।

प्रतिदिन होगा रुद्राभिषेक – – धार्मिक इस कार्यक्रम के संयोजक बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मृदुभाषी भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास केड़िया ने बताया कि अखंड ऊँ नमः शिवाय जाप के साथ – साथ प्रतिदिन रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं पूर्णाहुति के दिन अभिमंत्रित रुद्राक्ष समस्त भक्तजनों को श्रद्धा से दिया जाएगा।

श्रद्धालुओं से निवेदन – – धार्मिक इस भव्य आयोजन में समस्त श्रद्धालुओं से अधिक अधिक संख्या में भाग लेने का निवेदन किया गया है। वहीं इस कार्यक्रम को भव्यता देने में धर्म रक्षा समिति रायगढ़ एवं संस्था हिंद सेवक व समस्त सनातन समाज रायगढ़ के सदस्यगण जुटे हैं ।
