रॉयल के रंग व खुशी संग लम्हा भी हुआ रॉयल

रॉयल के रंग व खुशी संग लम्हा भी हुआ रॉयल रोटरी क्लब
रायगढ़ रॉयल ने मनाया रंग उत्सव रायगढ़ – – रंग, उत्साह, खुशी, प्रेम व अपनत्व का पावन पर्व होली की खुशी शहर में सर्वत्र देखने को मिली। इस पर्व को रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सभी सदस्य भी बड़े ही उमंग व भव्यता के साथ मिलकर मनाते हैं। इस बार भी पर्व के अध्यक्ष आशीष महमिया, प्रोग्राम चेयरमैन मुकेश अग्रवाल एआर,प्रोग्राम चेयरमैन अजय जिंदल के विशेष मार्गदर्शन में एक निजी फार्म हाउस पटेल पाली में पारिवारिक व खुशनुमा माहौल में रंग उत्सव का आयोजन बॉलीवुड कलाकारों की उपस्थिति में होली पर्व पर किया गया। जिसमें रॉयल के सभी सदस्य परिवार के साथ होली पर्व के रंग, खुशी व अपनत्व के संग यूँ रंगे कि होली पर्व का लम्हा भी रॉयल हो गया।

रंग उत्सव की बिखरी छटाएं – – अध्यक्ष आशीष महमिया ने बताया कि होली पर्व की खुशी में रॉयल के सभी सदस्यों ने पारिवारिक माहौल में अपनों के साथ इस उत्सव में शामिल होकर भरपूर रंगो का आनंद लिए। जिसमें बॉलीवुड से शिरकत की सिंगर पूजा ठाकरे व उनके बैंड टीम के कलाकारों ने होली के एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों की प्रस्तुति दी। जिसमें सभी सदस्य रंग उड़ाकर व एक दूजे को रंगों से सराबोर कर इस कदर झूमे और आनंद लिए कि इस बार की होली भी सभी सदस्यों के लिए यादगार बन गई।

विविध आयोजन ने बांधा समां – – रॉयल पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि इस रंग उत्सव आयोजन के अंतर्गत सभी सदस्यों के लिए विविध मनोरंजनात्मक फूलों की होली, मटका फोड़, सिंगिग, डांस सहित अनेक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसकी खुशी देखते ही बनी और रंग उत्सव के खूबसूरत बेशुमार रंगो में रंगकर सभी निहाल होकर मस्त झूमे।

होली टाइटल सुन सभी खिलखिलाए – – रॉयल सदस्य संदीप अग्रवाल ने बताया कि रंग उत्सव आयोजन में रॉयल के सभी सदस्यों का होली टाइटल बेहद खास रहा जब क्लब के हर सदस्यों का टाइटल काव्यात्मक व शायराना अंदाज में सुनाया गया तो उपस्थित सभी सदस्यगण इस कदर खिलखिलाए जो हर किसी के लिए अविस्मरणीय रहेगा।
इनका रहा योगदान – – रंग उत्सव 2025 के यादगार आयोजन को भव्य व सफल बनाने में अध्यक्ष आशीष महमिया, सचिव अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अरोरा, प्रोग्राम चेयरमैन मुकेश अग्रवाल (AR), प्रोग्राम चेयरमैन अजय जिंदल, सुशील रामदास अग्रवाल डॉ मनीष बेरीवाल, ओमप्रकाश मोदी, विजय अग्रवाल (NR), संदीप नवदुर्गा, संतोष अग्रवाल (युग), संदीप अग्रवाल (टायर), नवनीत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,मनीष गणगौर, पंकज गोयल, मयंक केडिया अजय जैन, मुकेश अग्रवाल (RNB), अशोक गर्ग जोगी वर्मा, अनिल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, संतोष भालोटिया, मनोज अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, दयानन्द अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, रितेश सिंघल, गौरव अग्रवाल, अमित अग्रवाल सूर्या अग्रवाल, राकेश बंसल, नारायण अग्रवाल, राजीव गुप्ता, रिंकू महामिया, कविता (सुशील रामदास) पूनम अरोरा, प्रेमा अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।