अन्य गतिविधियाँ
जानकी कॉलेज में विश्व योग दिवस पर “एक पृथ्वी एक, स्वास्थ्य के लिए योग”थीम पर किया योगाभ्यास

रायगढ़ – – जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ छ. ग में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के रासेयो प्रकोष्ठ के दिशा निर्देशानुसार ,जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा, डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के नेतृत्व में 21 जून 2025 को विश्व योग दिवस पर” एक पृथ्वी ,एक, स्वास्थ्य के लिए योग”थीम पर केंद्रित सामूहिक रूप से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम अंतर्गत कॉलेज के स्टॉफ प्रो शरद पंडा, प्रो केशव पटेल, डॉ सूर्यदेव यादव,प्रो अंजु पटेल, प्रो नेहा साहू, प्रो हिमा पटेल,प्रो अनुभा दुबे, प्रो डीलेश्वर खूंटे सहित रासेयो के स्वयं सेवक छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास किया।
