स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम बड़े भंडार में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायगढ़ – – जम्मू कश्मीर एवम लद्दाख अध्ययन केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष देश भर में 26 जुलाई,कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस तारतम्य में छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के आदेशानुसार शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा प्राचार्य एस एल सिदार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी पुष्पांजलि दासे के नेतृत्व में विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आशीष कक्षा 11 वीं के छात्र ,सरोजनी,कुसुम, मनीषा द्वारा सुमधुर देश भक्ति गीत की मनमोहक प्रस्तुति दिया गया। आशा विशाखा स्मृति,कंचन द्वारा कारगिल युद्ध के शहीदों का पोस्टर बनाकर भाषण द्वारा उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया।

कार्यक्रम को और प्रभावी और जीवंत बनाने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो ऑडियो क्लिप से कारगिल युद्ध की झलक दिखाया गया।तथा कारगिल दिवस से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी कराया गया। वहीं प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम तिलगी जाकर शहीद शिव कुमार सिदार के स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम के सफल आयोजन में व्याख्याता अनिल ओगरे,कृष्णचंद्र गुप्ता, लोकेंद्र दनसेना,के वस्त्रकार, वृंदावन गुप्ता,सुरेंद्र चौहान,सुशांत मिश्रा रविंद्र टंडन,नीरज सिंग, ए पी मिरी,शबीना खान तरन्नुम फातमा, लता कोमरे समेत सभी स्टॉफ की सहभागिता रही।
