शिक्षा - जगत

जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दीक्षारंभ समारोह का हुआ भव्य आयोजन

शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाता – देवेंद्र साहू मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़

रायगढ़ – – उच्च शिक्षा विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ एवं शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के दिशा निर्देशानुसार जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा,रायगढ़ में बी ए,
बीएससी, बी कॉम प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के लिए 5 अगस्त को दीक्षारंभ समारोह का उल्लासपूर्वक आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि देवेन्द्र साहू मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंकिता मुदलियार न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ ,डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ,चेयरमैन शिरीष सारडा तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया तथा राज्य गीत का सामूहिक रूप से गायन एवं अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट किया तथा कॉलेज स्टॉफ द्वारा नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के माथे पर तिलक चंदन लगाते हुए स्वागत अभिनंदन किया गया।

वहीं स्वागत अभिभाषण में संस्था के डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ,नवप्रवेशी छात्र छात्राओं उनके अभिभावकों को स्वागत करते हुए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिवस हमारे कॉलेज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारी संस्था जानकी कॉलेज परिवार में शामिल होने व अध्ययन करने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर के नूतन छात्र छात्राओं आए हुए हैं एवं मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, व न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आगमन हुआ है ये हमारी संस्था के लिए गौरान्विंत क्षण है।वहीं विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंकिता मुदलियार न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए विधिक के प्रावधानों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया।

मुख्य अतिथि देवेन्द्र साहू मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़ ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को कानून, विधिक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर जागरूक करते हुए एफ आई आर, सूचना प्रौद्योगिकी अभियान उपयोग, दुरुपयोग फेसबुक क्राइम,मोटरयान अभियान तथा शिक्षा का अधिकार न्यायिक प्रावधानों ,प्रक्रिया नियमों के बारे में बताया उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि पढ़ाई को निरंतर जारी रखिए आप लोग बहुत ऊंचाई तक जाओगे ,शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाता है अच्छे से मन लगाकर अध्ययन करें ।कभी भी ऐसा कार्य न करें जिसके कि कानून का उल्लंघन हो। वहीं आभार व्यक्त करते हुए संस्था के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा ने समरोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को समारोह में उपस्थिति के लिए विशेष हार्दिक धन्यवाद के साथ कृतज्ञता व्यक्त की एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।मंच संचालन प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा किया गया।वहीं द्वितीय सत्र इंडक्शन कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा संस्था के सभी विभागों एवं शैक्षणिक सुविधाओं ,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ,रेडक्रॉस इकाई,रिबन क्लब, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों , प्रावधानों विशेषताओं तथा विद्यार्थियों द्वारा चयन किए जाने वाले जनेरिक इलेक्टिव , वैल्यू एडेड कोर्स से नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।


जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रकोष्ठ 2024- 25 के संयोजक प्रो शरद पंडा द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम डीएससी, डीएसई, जी ई , एईसी, वी एसी, व एसई ,क्रेडिट आधारित , सतत मूल्यांकन ,आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इस समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ से श्री आयुष देवांगन, जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन से स्टाफ प्रो विवेक कांबले , नरेंद्र प्रधान, विद्यानंद पटेल,श्री दिनेश पटेल , प्रो केशव पटेल,प्रो भरत सिदार, प्रो वीरेंद्र ठेठवार, प्रो मयंक शीतल डनसेना,प्रो अंजु पटेल,प्रो हिमा पटेल , प्रो मुक्तेश्वर प्रधान ,प्रो बसंत बेहरा,प्रो नेहा , सहित अन्य स्टाफ गण तथा कॉलेज के छात्र छात्राओं की अधिक संख्या में उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>