आध्यात्म

उद्धव को मिला गोपियों से प्रभु प्रेम का ज्ञान – – पं पुनीत कृष्ण

कृष्णा विहार मंदिर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

रायगढ़ – – पावन चैत्र माह में आयोजक कृष्णा विहार हाउसिंग रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी की अभिनव पहल से बड़ी श्रद्धा से विगत 9 से 15 अप्रैल तक सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा एवं साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास पीठ में पुनीत कृष्ण महाराज श्रीधाम वृन्दावन से विराजित हैं और प्रतिदन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक श्रद्धालुओं को बड़े ही सहज सरल ढंग से कथा का रसपान करा रहे हैं।

रुक्मिणी विवाह प्रसंग – – व्यास पीठ पर विराजित पं पुनीत कृष्ण महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि गोपियों की कृष्णभक्ति से उद्धव इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने गोपियों की चरण रज की वंदना की तथा इच्छा प्रकट करते हुए कहा कि मैं अगले जन्म में गोपियों की चरण रज से पवित्र वृन्दावन की लता, औषध, झाड़ी आदि बनूं। इस प्रकार कृष्ण के प्रति ब्रजवासियों के प्रेम की सराहना करते हुए तथा नन्दादि, गोप तथा गोपियों से कृष्ण के लिए अनेक भेंट लेकर वे मथुरा लौट आए। वहीं रुक्मिणी मंगल प्रसंग के दौरान कथा स्थल पर श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह जीवंत झांकी के साथ व मधुर भजनों के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। जिसका सभी भक्तों ने आनंद लिया।इस तरह से कथा स्थल में पावन अमृतमयी कथा का रसपान श्रद्धालुगण कर रहे हैं और मधुर भजन संग भावविभोर होकर झूम रहे हैं।

आज होगी पूर्णाहुति – – धार्मिक इस भव्य आयोजन के अंतर्गत मथुरागमन , उद्धव गोपी संवाद, रुक्मिणी विवाह के बाद आज 15 अप्रैल को सुदामा चरित्र, व्यास, पूजन, होली व हवन पूर्णाहुति सुबह 11 बजे इसके पश्चात दोपहर में महाप्रभु का महाभंडारा होगा।

भव्यता देने में जुटे सदस्य – – वहीं कृष्णा विहार हाउसिंग रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी रायगढ़ ने सभी कथा प्रेमी सज्जनों को कथारस अमृतपान हेतु सपरिवार स्नेहिल आमंत्रण दिया है व धार्मिक इस भव्य आयोजन को भव्यता देने में विनोद बट्टीमार, अजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अनूप बंसल, अभिषेक शर्मा व महिला श्रद्धालु सरिता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सरिता बट्टीमार, नीतू सिंह व समस्त कॉलोनी वासी जुटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>