जेसीआई चौक में जेसीआई रायगढ़ सिटी ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया 76वें गणतंत्र दिवस

रायगढ़ – – भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जेसीआई रायगढ़ सिटी ने आज जेसीआई चौक पर भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जेसीआई रायगढ़ सिटी के सदस्य, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी और निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह की शुरुआत तिरंगे के ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद राष्ट्रीय गान गा या गया, बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों से समारोह में चार चांद लगा दिए।और सभी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया है। जिससे समूचे राष्ट्र की एकता और अखंडता का संदेश दिया गया। जेसीआई रायगढ़ सिटी के अध्यक्ष जैसी आकाश अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को समाज सेवा एवं नागरिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया।वहीं अपने भाषण में जेसी आकाश अग्रवाल ने जेसीआई के मिशन को साझा करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और राष्ट्रीय विकास में योगदान देने का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित की व ध्वजारोहण समारोह का समापन मीठे वितरण के साथ हुआ, जिससे उपस्थित सभी लोगों के बीच भाईचारे और देशभक्ति का वातावरण बना।जेसीआई रायगढ़ सिटी हमेशा समाज में युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करने, बेहतर भविष्य की दिशा में कार्य करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय को एकजुट किया और देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत किया। संस्था के सभी पास प्रेसिडेंट्स और सभी मेंबर सपरिवार इस गणतंत्र पर्व के महोत्सव में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अभिषेक अग्रवाल थे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने दी।