एसआरव्हीएम प्रांगण में श्रीमती कौशल्या देवी चौधरी ने किया वृक्षारोपण

रायगढ़ – – विगत 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन दिन जहां सभी स्थानों में पूजा अर्चना ,गुरुओं का स्मरण ,पुष्पांजलि सम्मान किया जा रहा था, वहीं ओ पी चौधरी (छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं पूर्व आईएएस) की माता श्रीमती कौशल्या देवी चौधरी के द्वारा एसआरव्हीएम (कोसमनारा ,नंदेली रोड)में वृक्षारोपण किया गया। यह उत्तम कार्य करके उन्होंने जहां पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी रुचि और जिम्मेदारी को दिखाया वहीं शिक्षण संस्थान में इस प्रकार उनके महत्वपूर्ण कृत्य से प्रसन्नता है ।उन्होंने बताया है कि प्रत्येक वर्ष वह गुरु पूर्णिमा के दिन शिक्षण संस्थानों में गुरुओं के सम्मान में वृक्षारोपण करती हैं।उनके संकल्प और उनके द्वारा किया जाने वाला सद्कर्म वाकई में बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय हैं।

वहीं उनके साथ उनके सहयोगी सम्मानीय सदस्यों के साथ ही विद्यालय प्रबंधन से श्री बजरंग अग्रवाल ,प्राचार्य टी बिस्वाल,विद्यालय कार्यालयीन सदस्य शामिल हुए ।श्रीमती कौशल्या देवी ने शिक्षा के क्षेत्र में एसआरव्हीएम के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार उनके आगमन और उनके द्वारा प्रांगण में वृक्षारोपण करने से बहुत प्रसन्न हैं और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता भी प्रकट की है।
