जानकी कॉलेज एवं जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक दिवस पर हुआ विविध कार्यक्रम

शिक्षक दिवस में शिक्षकों के लिए किया गया सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षक हुए सम्मानित
रायगढ़ – – जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा व जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा रायगढ़ में संयुक्त रूप से जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन शिरीष सारडा एवं डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल जी के संरक्षण में तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में विगत 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह के साथ विविध गतिविधियों का आयोजन सम्पन्न हुआ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संस्थान के चेयरमैन शिरीष सारडा जी एवं डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल जी एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती तथा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात कॉलेज एवं स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा चेयरमैन, डायरेक्टर, प्राचार्य तथा समस्त शिक्षकों का सम्मान श्रीफल एवं पेन डायरी उपहार भेंटकर किया गया और सभी ने अपने शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा अपने शिक्षकों के लिए सांस्कृतिक ,साहित्यिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। विविध कार्यक्रम में शिक्षकों ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किए।इस अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्म दिवस को समस्त शिक्षकों के लिए समर्पित किया ।शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षा और सही दिशा प्रदान करता है। प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने कहा कि हमें डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन शिक्षा और शिक्षकों के लिए समर्पित रहा। जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा के शान्ति महंत मैम ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन. दर्शनशास्त्र के प्रख्यात प्रोफेसर के तौर पर स्थापित पश्चिम और भारत के बीच पुल बन गए।.बीएड के सीनियर प्रो विवेक कांबले ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को पहली बार 1962 में शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया गया शिक्षक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संस्था के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा जी ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें। शिक्षक समाज का आईना होते है, पथ प्रदर्शक होते है ज्ञान की पुंज होते हैं। विद्यार्थी उनका अनुसरण करें। वहीं इस अवसर का मंच संचालन बीएड के महेश मालाकार, स्नातक के भुपदेव थानापति स्नातकोत्तर की बिंदिया गुप्ता तथा जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा श्रुति गुप्ता ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय एवं विद्यालय के समस्त स्टॉफ बृंद सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।