मानव सेवा की उत्कृष्ट मिसाल है अपना घर आश्रम– कैलाशपति

आश्रम व्यवस्था की सराहना की

रायगढ़ – – अपना घर आश्रम मानव सेवा का अनुपम उदाहरण है ये उद्गार सूरत (गुजरात) से नगर में आये कामख्या क्रिएशन के डारेक्टर व प्रख्यात समाजसेवी व संस्था आरएसएस से जुड़े कैलाश पति भालोटिया ने व्यक्त किए। कैलासपति भालोटिया यहाँ आलोक अग्रवाल के साथ पहुंचे थे।

जहाँ उन्होंने आश्रम में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे मरीजों की कुशलक्षेम पूछी ओर उन्हें मिष्ठान वितरित भी किया।श्री भालोटिया को सदानंद महाराज द्वारा शहर के निकट लोक कल्याण के लिये बनाये इस आश्रम में पहुंचकर आत्मीय आनंद आया एवं अपना घर आश्रम की भूरी – भूरी प्रशंसा करते हुए इसकी देखरेख व्यवस्था से जुड़े समाजसेवियों की भी जमकर सराहना की जो मानव सेवा को ही माधव सेवा मानकर सक्रियता से मरीजों की सेवा में यहां जुटे हैं।


नगर को बसाने वाले सेठ किरोडीमल की दानवीरता से प्रभावित शहर को धार्मिक व सहृदय लोगों की नगरी बताते हुए कहा कि वे सचमुच ये सब जानकर अभिभूत है।वहीं श्री भालोटिया कोतरा रोड के शोकग्रस्त मित्तल परिवार को सांत्वना देने आज निजी प्रवास पर पहुचे थे उन्होंने चक्रधर गौशाला सहित सत्यनारायण धाम कोसमनारा, दादी मंदिर श्याम मंदिर, गौरीशंकर मंदिर सुभाष चौक हनुमान मंदिर के भी पूजन,दर्शन किया।